तखतपुर/सकरी:: विधायक धर्मजीत सिंह सकरी स्थित स्मृति वाटिका में पहुंचे यहां उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पीपल का पौधा लगाया और पौधे का सुरक्षा करने का भी निर्देश दिया पूर्व संसदीय सचिव श्री राजू सिंह क्षत्रिय के द्वारा भी पौधारोपण किया गया तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुन्ना साहू जी, श्रीमती दीपमाला कुर्रे और श्रीमती नीरू बिष्ट द्वारा भी पौधारोपण किया गया! पौधारोपण कार्यक्रम पश्चात विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के शासनकाल में स्मृति वाटिका के उद्घाटन में यहां आए थे!
पूर्व संसदीय सचिव श्रीं राजू सिंह क्षत्रीय ने पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात कहा कि सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करनी चाहिए! नगर निगम के जोन कमिश्नर वन विभाग के एसडीओ, रेंजर व कर्मचारियों की उपस्थिति रही
एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनोज सोनकर मनोज साहू अवतार मानिकपुरी अक्षय श्रीवास पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामकली मेहर माधुरी साहू पितांबर साहू राजेश्वरी पटवा संजय यादव सुरेश यादव सनत श्रीवास सतीश सोनकर दुर्गेश पाल विजय यादव संतोष सूर्यवंशी जितेंद्र साहू सुरेश तिलक सूर्यवंशी दिलीप मिश्रा आशीष मिश्रा