सकरी को 2019 में नगर पंचायत का दर्जा हटाकर नगर निगम में शामिल कर लिया गया था और सकरी को दो वार्डो में बांट दिया गया था 😡 सरकार का तर्क था की निगम में शामिल होने के बाद बेहतर सुविधाएं सकरी को मिलेगी! 😡 निगम में शामिल होने पहचान संपत्ति कर में तो भारी वृद्धि हुई लेकिन सकरी की जनता को भवन निर्माण, ,साफ iसफाई, पेयजल, जैसे कार्यों के लिए भारी असुविधा हुई ,सकरी का विकास नहीं के बराबर हुआ है 😡
विधानसभा चुनाव 2023 24 में भाजपा प्रत्याशी श्री धर्मजीत सिंह ने कहा था कि जीतने के बाद सकरी को नगर पालिका बनाया जाएगा 😡 माननीय विधायक ने जीत के बाद विधानसभा सत्र के दौरान सकरी को नगर पंचायत बनाने का मांग किया जा चुका है 😡 मुख्यमंत्री महोदय के पास भी मांग पत्र दे चुके हैं 😡
सकरी की जनता जिन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाने के कारण आक्रोशित है सभी ने मिलकर 21 जून को गायत्री मंदिर परिसर सकरी में सर्वदलीय बैठक रखा जिसमें भारी संख्या में उपस्थित सभी दल के जनप्रतिनिधियों व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों गणमान्य नागरिकों के द्वारा सर्व सम्मति से सकरी को फिर से नगर पंचायत या नगर पालिका बनाने के लिए जन आंदोलन करने 23 जून दिन मंगलवार को सकरी बंद करने का निर्णय लिया व कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को आवेदन देने का निर्णय लिया गया था
23 जून को जनता के सहयोग व व्यापारी प्रकोष्ठ के समर्थन से सकरी बंद हुआ माननीय विधायक जी ने स्वयं आकर सकरी के जनता की मांग का पूर्ण समर्थन किया व माननीय उपमुख्यमंत्री जी से मिलने का समय लिया विधायक धर्मजीत सिंह ने सकरी की जनता के हित व सकरी के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही 🇮🇳❤️
सकरी की जनता का कहना है की जो इस जन आंदोलन से दूरी बना रहे थे विधायक जी के साथ सानिध्य पाने व फोटो लेने के लिए सकरी बंद के दौरान उपस्थित हुए 📸
सकरी की जनता का कहना है कि माननीय अरुण साव उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ जी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में सर्वदलीय मंच,जन आंदोलन के सूत्र धार व व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को साथ लेकर जाना था, जनता का कहना है कि सब इस जन आंदोलन का श्रेय लेना चाह रहे है और अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं 🎭
सकरी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बिलासपुर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी से मिलकर सकरी को नगर पालिका बनाने का मांग किया गया है सकरी की जनता का कहना है कि नगर पालिका संघर्ष समिति के सदस्यों को नजरअंदाज कर एकला चलो की राजनीति कर रहे है प्रतिनिधि मंडल में सर्वदलीय मंच व व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को शामिल न कर उनका अपमान किया गया है 😡🤬
जन आंदोलन से जुड़े लोगों का कहना है कि एकला चलो और स्वार्थ की राजनीति के कारण इस जन आंदोलन दबाया गया है उनका कहना है कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी से मिलने के बाद आगे की रणनीति के लिए बैठक क्यूँ नहीं किया गया 🤔🤔🤔
एक बात तो साफ़ है ऐसी स्थिति में सकरी की जनता को एक बार फिर नगर निगम में वोटिंग करना पड सकता है 🗳️