CG TAHALKA

Trend

सकरी क्षेत्र के लिये देवदूत बने डायल 112 के नायक आरक्षक सत्यार्थ शर्मा,सेवाभाव से कर रहे कर्त्तव्य का निर्वहन

डायल 112, आपातकालीन स्थिति में कॉल करने वाली एक एकल संख्या है.यह भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध है.डायल 112 पर कॉल करके, अग्नि शमन ब्रिगेड, मेडिकल टीम, या पुलिस से तुरंत मदद पाई जा सकती है.स्थिर (लैंडलाइन) या मोबाइल फ़ोन से 112 पर कॉल किया जा सकता है.

पुलिस को लेकर अक्सर लोगों में गलत धारणा बनी रहती है। जनता पुलिस को रिश्वतखोर, कामचोर, परेशान करने वाला जैसे कई शब्दों से बुलाती है। लोगों का मानना है कि अगर कोई पुलिसवाला है तो वो किसी भी काम के पैसे जरूर लेगा। हालांकि, हमने कई मौकों पर पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखा है, जो खूब सुखियां बटोरता है। कुछ इस तरह का ही वाकया इन दिनों डायल 112 (dial 112) में देखने को मिल रहा है.

सकरी :- सकरी थाना क्षेत्र में मानव सेवा परमो धर्म: की भावना से डायल 112 की आपातकालीन सेवा देवदूत साबित हो रही है

प्रसव डायल 112 वैन गर्भवती महिलाओं के लिए बना अस्पताल कई बार ऐसा भी होता है कि अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण वह महिला अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती हैं और उन्हें रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ता है. इस दौरान डायल 112 में तैनात कर्मी पूरी संजीदगी और संवेदना के साथ उस महिला की मदद के लिए खड़े रहते हैं. कई बार रास्ते में ही रुककर इन कर्मियों के द्वारा आसपास उपस्थित महिलाओं, मितानिन, दाई की मदद ली जाती है या फिर महिला के साथ मौजूद परिजनों की मदद से प्रसव कराया जाता है

गुप्ता दंपति की मध्य रात्रि में की मदद dial 112 ने

नवीन गुप्ता पिता स्व शिवनारायण गुप्ता निवासी गनियारी जो बिलासपुर से अपने घर गनियारी अपने वाइफ को साथ लेकर बिलासपुर हॉस्पिटल चेकअप कराने के लिए गए थे की चोरभट्ठी कला के पास लगभग रात के 12:45 बजे पेट्रोल खत्म हो गया था कालर की पत्नी छोटी बच्ची साथ में थी और कालर की पत्नी प्रेग्नेंट थी बहुत परेशान थे जो सूचना पर तत्काल पेट्रोल टंकी से पेट्रोल लेकर दिया जो कालर के द्वारा धन्यवाद दिया गया

112 के सिपाही सत्यार्थ शर्मा जी को अच्छे कार्य के लिए आजादी के अमृत महोत्सव में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह जी के हाथों से बिलासपुर कलेक्टर सौरभ सारंग द्वारा पुरस्कृत किया गया था

तखतपुर के जवान सत्यार्थ शर्मा का एक और शानदार काम

गोबरीपाट में दो बच्चे खेलते खेलते बस में चढ़कर औरतखतपुर पहुंच गए. तखतपुर पहुंचकर बस से उतरकर भी रोने लगे और डरे सहमे से इधर उधर भटक रहे थे तभी सत्यार्थ शर्मा की नजर इन पर पड़ी और इनसे पूछताछ किया तो पता चला कि गोबरीपाट की बस में लोग खेलते खेलते बैठ गए थे और तखतपुर पहुंच गए… सत्यार्थ शर्मा उन्हें वापस गोबरीपाट लेकर गया तो पता चला यह बच्चे इस गांव के भी नहीं है तब उन्हें ग्राम चंगेरी का होना बताया गया… सत्यार्थ शर्मा ने बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया.

डायल 112 वैन में हुआ बापर्दा सुरक्षित प्रसव

क्षेत्र में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला
जहां डायल 112 स्टाफ ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक
गर्भवती महिला को अस्यताल ले जाते समय परिस्थिति को देखते हुए बाहन रास्ते रोककर मितानिन की सहायता से गर्भवती महिला का वाहन में ही बापर्दा सुरक्षित प्रसव कराया।

डायल 112 के स्टाफ सत्यार्थ शर्मा ने बताया कि थाना
सकरी क्षेत्र मितानिन रानी कौशिक से सूचना मिलने पर तत्काल स्टाफ द्वारा बतराय पहुंचकर गर्भवती महिला व उसके परिजनों व मितानिन सहित वहां में सिम्स हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था

जिसे डॉयल 112 स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र भरनी ले जाकर भर्ती कराया गया है।जहां डॉक्टर ने मां और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।

आरक्षक ने अपने सूझबूझ व तत्परता से फांसी पर लटके युवक की बचाई थी जान

अक्सर लोग कहते हैं कि अपराध होने या दुर्घटना होने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंचती है लेकिन इस बार पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता से फांसी पर लटक रहे युवक की जान बचाई गई

दरअसल मामला 17 मई 2022 का है जब तखतपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 से थाना में सूचना मिली कि पारिवारिक कलह परेशान एक युवक फांसी पर लटक रहा है तब थाना प्रभारी से मिले निर्देश पर dial 112 के आरक्षक सत्यार्थ शर्मा ने तत्परता से घटनास्थल पर पहुंच कर बिना देर किए कमरे के दरवाजे को तोड़ दिया। हालांकि इस दौरान फंदे पर लटका युवक जीवित था। युवक को उतार कर बचाया एवं तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था

सकरी निवासी सौरभ तिवारी ने बताया कि डायल 112 में तैनात आरक्षक सत्यार्थ शर्मा को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई कर सहायता पहुंचाने हेतु किए गए कार्यों के लिए विभिन्न अवसरों पर प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस कप्तान व कलेक्टर के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page