CG TAHALKA

Trend

बिलासपुर: 1.30 करोड़ रुपए से भरी पेटी उठाकर ले गए, फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम ने, पुजारी के यहां हुई चोरी की घटना.

बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी में काली मंदिर के पुजारी के घर फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा और घर से 1 करोड़ तीस लाख रुपए से भरी पेटी उठाकर ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

पुजारी के गैर मौजूदगी में घर पर बोला धावा

जानकारी के अनुसार, राजकुमार मिश्रा अपने काली मंदिर में सेवक के रूप में काम करते हैं और साथ ही पूजा पाठ से जुड़े कार्यों के लिए वे अन्य गांव में भी जाते हैं. अपने काम के सिलसिले में 11 अगस्त को वे राजनांदगांव के करीब पास मोहला के मुंदेला गांव गए हुए थे. इस दौरान 13 अगस्त को उन्हें घर से फोन आया कि कुछ लोग क्राइम ब्रांच के नाम पर घुस गए और घर से सकरी निवासी विद्या प्रकाश पाण्डे की रखी पेटी को उठा ले गए.

परिचित ने जमीन बेचकर रखवाए थे रुपए

पुजारी ने बताया कि 2 महिला और 4 पुरुषों ने मिलकर घर पर मौजूद उनकी पत्नी, भाभी और परिजनों को पकड़ कर रोके रखा और सामने रखी पेटी को तोड़ा और फिर दो लोग मिलकर पेटी को उठा ले गए. घटना की जानकारी उन्होंने अपने परिचित को दी तो उन्होंने जानकारी दी की पेटी में उनके जमीन को बेचने पर मिले 1 करोड़ 30 लाख रुपए रखे थे. जिसके बाद पुजारी ने घटना की शिकायत पुलिस में की.

पुजारी ने बताया कि सकरी वार्ड क्रमांक 02 के निवासी परिचित विद्या प्रकाश पांडेय ने उनके घर पर पेटी रखवाई थी. पाण्डे ने पुजारी से कहा था कि इस पेटी में कुछ जरूरी सामान है, कुछ दिन में आकर वापिस ले जाउंगा. लेकिन उन्होंने पुजारी को इस बात की कोई जानकारी पूर्व में नहीं दी थी कि उसमें इतनी राशि है. अब घटना की जानकारी मिलने पर इसका खुलासा हुआ है.

1 करोड़ 30 लाख रुपए क्यूँ छुपाया गया, छापामार कार्यवाही का डर??

जासूसी नजर से देखने पर कहानी कुछ और लगती है ,आखिर एक करोड़ तीस लाख का स्त्रोत क्या है?या कहीं का गड़ा धन प्राप्त हुआ?? जिसे छिपाने की मंशा से कहीं और रखा गया? कहीं मिश्रा जी और पांडेय जी के बीच विवाद तो नही हो गया ? या फिर विगत एक माह पूर्व ही सकरी निवासी विद्या प्रकाश पांडेय जी के सुपुत्र यतेंद्र पांडेय मुंगेली नगर पालिका में कैशियर के पद पर कार्यरत थे जो मवेशी बाजार फर्जी रसीद से राशि गबन के मामले में FIR के पश्चात अभी जेल में है,जांच अभी जारी है। ध्यान देने योग्य बात है यह एक करोड़ तीस लाख कहीं गबन वाला तो नही जिसे छिपाया गया था मिश्रा जी को अंधेरे में रखकर? जिसकी जानकारी मिश्रा जी को लगते ही मामला बिगड़ गया?
आखिर माजरा क्या है? यह समझना पुलिस का काम है। पुलिस भी ऐसे विशेष प्रकरण में विशेष रुचि लेती ही है और ले भी क्यों न! आखिर उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।रुचि लेनी भी चाहिए।

चोरी का प्रकरण दर्ज

बिलासपुर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके आधार पर मामले में जांच कार्रवाई की जा रही है.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page