CG TAHALKA

Trend

मजबूरी है…ई-रिक्शा चलाती दिखी 55 साल की महिला, कहानी जान हो जाएंगे इमोशनल

एक 55 वर्षीय महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो भावनात्मक रूप से प्रेरक है। महिला को रात के समय ई-रिक्शा चलाते देखा जा सकता है। उसकी कहानी भावनात्मक और कुछ हद तक क्रोधित करने वाली है।

हाल ही में, एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसने लोगों को भावुक कर दिया है। महिला रात में ई-रिक्शा चलाती है, जो एक असामान्य बात है। वह कहती है कि वह मजबूरी में ऐसा करती है। कुछ महिलाएं कैब या ई-रिक्शा भी चलाती हैं, लेकिन दिन में। रात में तो शायद ही कोई महिला ऐसा करते हुए नजर आए।

एक इंफ्लुएंसर के पूछने पर महिला ने बताया कि वो 55 साल की है और इस उम्र में भी वह ई-रिक्शा चला रही है, क्योंकि काम करना उसकी मजबूरी है. उसने आगे बताया कि उसका एक बेटा है, लेकिन वो कोई भी काम-धंधा नहीं करता, इसलिए मजबूरी में उसे काम करना पड़ता है. महिला का कहना है कि वह शाम को ई-रिक्शा लेकर घर से निकलती है और रात को एक से डेढ़ बजे तक अपने घर पहुंचती है. फिर खाना-पीना घर जाने के बाद ही करती है. उसने ये भी बताया कि उसका बेटा उससे लड़ाई-झगड़ा करता है और कहता है कि काम करो. इतना ही नहीं, वह घर में तोड़-फोड़ भी मचाता है.

महिला कहती है कि भीख मांगने से तो अच्छा ही है कि वह काम करके पैसे कमा रही है और इज्जत की जिंदगी जीने की कोशिश कर रही है. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 58 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 60 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘जिंदगी भी अजीब है. भगवान ना करे ऐसी औलाद किसी को दे. सैल्यूट है इस मां को’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इस माताजी को सलाम है. ये बाकी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं’.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page