CG TAHALKA

Trend

1200 करोड़ की नई संसद भवन का ऐसा हाल.. जब छत से ही टपकने लगा पानी, कंग्रेस ने उठा दिए सवाल.. देखे वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज भी कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। मूसलाधार बरसात से बुधवार शाम देश की राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गईं। मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि कई इलाके जलमग्न हो गए। चाहे लुटियंस दिल्ली हो या फिर दूसरे इलाके, झमाझम बरसात से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। ऑफिस से घर लौटने का टाइम था ऐसे में कई जगह सड़क पर जाम के हालात नजर आए। इस दौरान
नई संसद की भी तस्वीरें सामने आई, जहां जलभराव के हालात नजर आए। यही नहीं इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमें नई संसद के अंदर पानी टपकता दिखाई दिया। इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई!

नई संसद में आया पानी तो भड़की कांग्रेस
देश की नई संसद में बारिश का पानी आने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। लोकसभा में कां्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि ‘बाहर पेपर लीकेज, संसद में वाटर लीकेज। राष्ट्रपति की ओर से इस्तेमाल की जानेवाली संसद की लॉबी में पानी का लीकेज चौंकाने वाला है। संसद के नए भवन में ऐसा होना मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है। ये पूरा घटनाक्रम इसका निर्माण पूरा होने के महज” एक साल बाद ही सामने आई है। कांग्रेस सांसद ने डसे गंभीर मुद्दा बताया है और इस संबंध में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

अखिलेश बोले-क्यों न फिर पुरानी संसद चलें
समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने भी नई संसद की छत से पानी टपकने पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही हैकि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…’

टपकने लगी नई संसद की छत तो यूजर्स ने उठाए
सवाल
दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश के दौरान नई संसद के अंदर चंकाने वाली तस्वीरें सामने आई। पार्लियामेंट कैंपस में जहां से सांसदों की आवाजाही होती है वहां गेट पर जलभराव की तस्वीरें सामने आई। यही नहीं नई संसद की लॉबी में छत से पानी टपकने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई नजर आई। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसके निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़े किए। एक यूजर ने लिखा कि आपको पता है नई वाली संसद 1,200 करोड़ में बनी है। एक तरह से यूजर्स पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग बनने के एक साल बाद ही पानी टपकने पर सवाल खड़े किए।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page