CG TAHALKA

Trend

व्यापारी पर चाकूबाजी की घटना से शहर में सनसनी,पूरे प्रदेश में बढ़ रही है चाकू बाजी की घटनाएं

चाकूबाजी… दहशत में लोग! सख्त कानून की दरकार

पूरे प्रदेश में बढ़ रही है चाकू बाजी की घटनाएं
ऐसे अपराधों की वजह से लोग अपने आप को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, प्रदेश वासी कड़े कानून की मांग करते हुए कहते हैं, “कानून कड़ा करने की जरूरत है. लड़की, बच्चे या आदमी लोग सुरक्षित नहीं हैं, कानून को कड़ा करना चाहिए. यहां क्रिमिनल लोग आते हैं और चाकूबाजी हो रही है.”

बिलासपुर – न्यायधानी में शनिवार देर रात हुए श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस के पास व्यापारी पर चाकूबाजी की घटना से शहर में सनसनी फ़ैल गई है। जिसको लेकर सिविल लाइन पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। इधर मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जांच को गति देने प्रा्थी से मुलाकात करने हॉस्पिटल पहुंचे है। आपको बता दे कि चकरभाठा निवासी योगेश पंजवानी रोज की तरह अपने व्यापार विहार स्थित ट्रेडिंग कंपनी के नाम से संचालित दुकान को बंद कर करीब 8.30 में कुंदन पैलेस के तरफ़ जाने निकला था। तभी जैसे ही वह कुंदन पैलेस पहुंचा था। तभी उनकी बाइक से एक अन्य बाइक की ठोकर लगने का कारण बता तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने योगेश पंजवानी के साथ लूट का प्रयास किए। इस बीच अपने मंसूबों पर कामयाब नही होता देख युवकों ने योगेश पंजवानी पर चाकू से हमला कर दिया।

जिससे योगेश के पीठ और पेट में गंभीर चोटे आई है। वही घटना के बाद लोगो की भीड़ देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। इधर घटना में घायल अवस्था में योगेश पंजवानी को आनन फानन में सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना के सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस रएक्टिव हुई जहा पुलिस के द्वारा तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक छोड़कर भागे हमलावर

वही मामले में अब तक पुलिस की प्रारंभिक जांच पर अज्ञात दो मोटरसाइकिल में सवार युवकों के द्रारा हमला किए जाने की पुष्टि हुई है। जिसमे से आरोपियों के एक बाइक को पुलिस ने घटना स्थल से बरामद कर लिया है। मामले में आरोपियों कि पहचान जल्द ही करने की बात सिविल लाइन पुलिस कर रही है।

इधर घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सिम्स
हॉस्पिटल पहुंचे जहा उन्होंने घटना क्रम की जानकारी प्रार्थी से ली। वही उचित कार्यवाही के निरदेश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए है।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page