CG TAHALKA

Trend

विधायक धर्मजीत सिंह :- अवैध कॉलोनी के निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश,ग्लोबल सिटी के बिल्डर को तय समय सीमा में रोड, नाली और बिजली की व्यवस्था करने अल्टीमेटम

सकरी:-सकरी बाइपास रोड से लगा हुआ ग्लोबल सिटी कॉलोनी में बिल्डर अरुण बंजारे द्वारा रोड ,नाली का निर्माण किए बिना ही मकान बना कर बेच दिया गया है कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर की भी सुविधा बिल्डर द्वारा नहीं की गई है जिसकी शिकायत कॉलोनी वासियों द्वारा निगम व तहसील कार्यालय में की गई है कॉलोनी वासियों द्वारा माननीय विधायक धर्मजीत सिंह से भी इसकी शिकायत की गई थी

विधायक धर्मजीत सिंह जी आज सकरी स्थित ग्लोबल सिटी कॉलोनी पहुंचे रहवासियों ने बताया कि 2018 में कॉलोनी निर्माण के समय बिल्डर अरुण बंजारे द्वारा रोड, नाली का निर्माण और बिजली खंबा व ट्रांसफॉर्मर की सुविधा के साथ मकान बेचने की बात हुई थी विगत कई वर्षो से यहा बिजली पानी की समस्या बनी हुए है सड़के चलने लायक नहीं है बिल्डर द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है।तत्पश्चात विधायक जी के द्वारा बिल्डर को बुलाकर फटकार लगाई गई और जल्द से जल्द कॉलोनीवासियो की समस्या का निपटान करने के लिए कहा गया अन्यथा बिल्डर के खिलाफ एफआईआर करने हेतु तहसीलदार एवं जोन कमिश्नर को निर्देशित किया गया।

जैसा की आप सभी को ज्ञात है की सकरी क्षेत्र में विगत कई सालों से कच्चे लेआउट (NON T&C) का खेल फलफूल रहा है वह भी प्रशासन के नाक के नीचे! जिससे सामान्य जनमानस को इस तरह की समस्यायों का सामना करना पड़ता है। ऐसे कैसे संभव है की प्रशासन को जानकारी नहीं की बिल्डर बिना किसी प्रकार के अनुमति के बिना कॉलोनी का निर्माण करे?? मतलब कहीं न कहीं मिलीभगत की बू आती है। खैर अंत में विधायक जी के हस्तक्षेप से ही सही कॉलोनीवासियों को राहत की उम्मीद नजर आ रही है।

धर्मजीत सिंह:- साहू समाज को भवन के लिए 25 लाख दिए

विधायक धर्मजीत सिंह जी ने अपने विधायक निधि से साहू समाज को भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा की है भवन निर्माण के लिए चयनित स्थान से अवैध कब्जा हटाकर कर अतिशीघ्र निर्माण शुरू करने के निर्देश दिये हैसकरी तहसीलदार अश्विन कंवर जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल,विवेक पांडेय, पूर्व पार्षद मनोज साहू,पूर्व पार्षद मनोज सोनकर, पूर्व पार्षद अवतार मानिक, पूर्व पार्षद संजय यादव,पूर्व पार्षद सुरेश यादव, जितेंद्र साहू, विजय यादव, अक्षय श्रीवास,रोहित निषाद, हनुमान प्रसाद कोचले,संतोषी पांडेय बड़ी संख्या मे कॉलोनी वासी उपस्थित थे

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page