कोरबा: जटगा चौकी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बासिन में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान युवक की मौत हो गई। आसपास खेत में काम कर लोगों की नजर पड़ी और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, तब जाकर परिजन मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के दल ने युवक पर भालू द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि की।
भालू के हमले से मौत
वन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. कटघोरा के वन प्रभागीय अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर को हुई. मृतक की पहचान ईश्वर के रूप में हुई, जो कटघोरा वन प्रभाग के धनरास गांव का निवासी था और अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था.
भालू देखने गुफा के पास गया युवक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अपने मवेशियों को चराने के दौरान ईश्वर एक गुफा के पास गया, जहां भालू छिपा हुआ था और उसे देखने की कोशिश कर रहा था. लेकिन भालू ने अचानक उसपर और एक गाय पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई.
वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना
इसकी सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वन प्रभागीय अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है, जबकि शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा. वन अधिकारी ने स्थानीय लोगों को जंगल में न जाने की चेतावनी दी है.