प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे हैं. मास्को पहुंचने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वहां भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे PM Modi ने बताया कि कैसे उनके तीसरे कार्यकाल में 3 का अंक छाया हुआ है और ये इस सरकार के लक्ष्यों में भी देखने को मिलता है. फिर चाहे बात गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाना हो या फिर भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Third Largest Economy) बनाने का लक्ष्य हो
Modi 3.0 में छाया है 3 का अंक PM Modi
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए अपने तीसरे टर्म में तीन गुना तेजी के साथ काम करने ‘की बात ‘कही. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में 3 अंक छाया हुआ है. 10 साल पहले जहां देश में स्टार्टअप्स की संख्या सैकड़ों में थी, वहीं आज ये लाखों में पहुंच गई है और हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम बनकर सामने आए हैं, उन्होंने कहा कि आज भारतीय युवाओं का पावर और टैलेंट को देखकर दुनिया अचंभित 😱 और हैरान 😲 है. बीते 10 सालों में विकास की रफ्तार देखक बाहर से देश में आने वाले लोग कहते हैं कि भारत बदल रहा है 🇮🇳
भारत बनेगा तीसरी बड़ी इकोनॉमी! अपने तीसरे कार्यकाल के 3 वाले प्लान के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंर मोदी ने कहा कि मैंने तीसरी बार शपथ ली है और तीन गुना तेजी से काम करूंगा. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि Modi 3.0 जो लक्ष्य तय किए गए हैं, उनमें सबसे ऊपर भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना है,. पीएम के मुताबिक, हम इकोनॉमी को कोविड महामारी से निकालकर ही नहीं लाए, बल्कि हमने अपनी अर्थ्यवस्था को दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना दिया है और जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे