CG TAHALKA

Trend

टेंपो में मिला 138 करोड़ का सोना किसका? महाराष्ट्र चुनाव से पहले पुणे में मचा हड़कंप

महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने जा रहे हैं। चुनाव से पहले पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। आचार संहिता लगने के बाद जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है।

ताकि भारी मात्रा में कैश या बेशकीमती सामान को चुनाव के इस्तेमाल के लिए ना ले जाया जा सके। इस बीच नाकाबंदी में पुलिस को एक ऐसी चीज हाथ लगी, जिससे हड़कंप मच गया।

टेंपो से भारी मात्रा में मिला सोना

दरअसल, पुणेमें नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने एक टेंपो से ये सोना पकड़ा। जिसकी कीमत करीब 138 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सहकारनगर पुलिस ने ये सोना पकड़ा। इस जब्ती के बाद सवाल उठ रहे हैं कि ये सोना किसका था और इसे किस मकसद से ले जाया जा रहा था? पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने सोने पर जताया संदेह

पुलिस ने टेम्पो में मिले भारी मात्रा में सोने के कारण इस मामले को लेकर संदेह जाहिर किया है. पुलिस के मुताबिक इतने बड़े पैमाने का सोने का आना-जाना गंभीर सवाल उठाता है. जांच से परिचित एक अधिकारी ने कहा, हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं. सोना और टेम्पो दोनों पुलिस हिरासत में हैं जबकि अधिकारी पूछताछ जारी रखे हुए हैं. वहीं मुंबई- पुणे एक्सप्रेस वे पर खालापुर टोल नाका पर एक पिक अप वैन से 10 किलो चांदी जब्त की गई है. इसके साथ ही चांदी के सिक्के भी जब्त किए गए हैं. खालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

निजी कंपनी का सोना

बताया जा रहा है कि ये सोना एक निजी कंपनी का है। कंपनी से इस सोने के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था। कंपनी ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग को इसके दस्तावेज जमा करा दिए हैं। यह टेंपो एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी का है। टेंपो सोने को लेकर मुंबई से पुणे जा रहा था।

एक के बाद एक कार्रवाई

फिलहाल आयकर विभाग और चुनाव आयोग के साथ पुलिस इस मामले की जांच रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पुणे शहर के खेड़-शिवपुर इलाके में एक कार से करीब 5 करोड़ कैश जब्त किया था।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page