CG TAHALKA

Trend

नोटों से भरी कार, 500- 500 के बंडल, 2.27 करोड़ कैश लेकर MP से रायपुर आ रहे थे 3 युवक; कोई दस्तावेज नहीं

कवर्धा:- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नोटों से भरी कार पकड़ी है। कार की जब तलाशी ली गई तो थेलोें नोटों के बंडल देकर पुलिस भी दंग रह गई। कार के अंदर करीब दो करोड से ज्यादा कैश रखा हुआ था। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को पकड़कर नगदी से भरी कार को थाने लाया और कार्रवाई कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है। घटना कवर्धा के चिल्पी थाना क्षेत्र की है।

चेकिंग के दौरान पकड़ाई नोटों से भरी कार

दरअसल, आईजी राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा ने
बार्डर पर अवैध तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधीयों
पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत थाना
प्रभारी उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में थाना चिल्पी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

500-500 के नोटों से भरी थैलियां मिली

कार में 3 युवक सवार थे। पुलिस ने जब गाड़ी रोककर जाच की तो उसमें 500-500 के नोटों के बंडल से भरी कई थेलियां मिली। नोट इतने ज्यादा थे कि पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गईं। रकम गिनने पर पता चला कि 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार कैश हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि, रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ले जा रहे हैं, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।

आयकर विभाग को सौंपा गया मामला

एएसपी पुष्न्रबघेल ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर
चिल्फी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 33 साल के गगन जैन, 30 साल का अमन जैन 25 साल के नवीन ठाकुर निवासी मंडला को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है।

प्रकरण में चिल्पी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर
हमराह उप निरी. राजेश्वर सिंह ठाकुर, आर. क्रमांक जितेन्द्र चंद्रवंशी, अमन वाहने, आशु तिवारी, पंकज यादव, संतोष साहू, अजय चंद्रवंशी, पप्पू पनागर, सुभाष चंद्र सोनकर का योगदान रहा है।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page