CG TAHALKA

Trend

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मनेंद्रगढ़ में फहराया तिरंगा, शहीदों के सपनों को पूरा करने लिया संकल्प –

आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. तोखन साहू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. पुलिस जवानों के साथ-साथ वन विभाग, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड कैडेट ने परेड करते हुए सलामी दी.

15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमाखेरवा परेड ग्राउंड, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर ज़िले में आयोजित मुख्य समारोह में माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह को संबोधित करते हुये मंत्री जी ने कहा की स्वतन्त्रता दिवस, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संकल्पों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
भारत माता के उन सभी ज्ञात-अज्ञात महान सपूतों को कोटि-कोटि नमन, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में स्वतंत्रता आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, देशभक्ति के इस महा उत्सव में शामिल होकर अपने घरों में तिरंगा फहराएं!

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महेन्द्रगढ़ – भरतपुर – चिरमिरी जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी -कर्मचारीयो को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया!

तोखन साहू ने शहीदों को किया नमन : केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. तोखन साहू ने कहा, “मैं स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर आप सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी देशवासियों के लिए यह गौरव का पल है.”

तोखन साहू, केंद्रीय राज्य मंत्री :-वीर शहीदों, जिन्होंने देश के आजादी के लिए अपने प्रणों की आहुति दी है, उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का यह दिन है. देश और समाज आगे इसके लिए हम सभी को मिल जुल कर आगे बढ़ना चाहिए.” –

जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक के रूप में कबूतरों व तिरंगे नुमा गुब्बारों को आकाश में छोड़ा. जिसके बाद शहीद हुए वीर जवानों के परिवारों को संतावना देते हुए उन्हें साल व श्रीफल भेंट किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर देशभक्ति में रंगे सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page