बिलासपुर/सकरी:–17 जुलाई को मुस्लिम समाज के ईद-मिलाद उन नवी और गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा को लेकर पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक सकरी तहसीलदार अश्वनी कंवर,थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा मुस्लिम समाज के बाबा खान व समाजसेवी सौरभ तिवारी ,गणेश पूजा आयोजन समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में तहसीलदार अश्वनी कंवर ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करें नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी , ईद-मिलाद उन नवी और गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा को आपसी सौहार्द्र व भाईचारा के साथ मनाया जाए। शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। ईद-मिलाद उन नवी पर जुलूस निकालने के लिए एसडीएम कार्यालय से विधिवत अनुमति ली जाए!
थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा ने कहा कि डीजे को लेकर SC के निर्देश पर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है नई गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी वाहन अगर डीजे लगाए हुए दोबारा पकड़ा गया तो उसका परमिट रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई होगी. इसी तरह डीजे संचालकों पर भी नियम का पालन नहीं करने पर अवमानना की कार्यवाही की जाएगी, हिंदू, मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों से त्योहार को श्रद्धा प्रेम से मनाने की अपील की। उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की कोई बात सामने आने पर प्रशासन को सूचित करने, अफवाह पर ध्यान नहीं देने की नसीहत दी। किसी तरह का अफवाह फैलाने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक मे सकरी थाना क्षेत्र के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि और गणेश पूजा आयोजन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे
ध्वनि प्रदूषण के मामले में सकारात्मक कार्यवाही करें ना किसी नागरिक के फोन का इंतजार, यह भी स्पष्ट किया कि राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारियों को भी शिकायत दर्ज कराना है। करें :-माननीय उच्च न्यायालय