CG TAHALKA

Trend

ऑनलाइन शादी का वादा कर महिलाओं से लाखों ठगता था, एक दिन महिला पुलिस अफसर से हुई दोस्ती, फिर..

Odisha Matrimonial Sites Fraud: कुछ पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वो साइट के जरिए एक शख्स के संपर्क में आई थीं जिसने शादी के वादे पर उनसे यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और फिर पैसे की मांग की. फिर पुलिस ने कैसे पकड़ा इस आरोपी को?

मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं के साथ फ्रॉड करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया गया है (Matrimonial Sites Fraud Odisha). आरोप है कि ‘वो इन एप्स और साइट्स पर महिलाओं को ढूंढकर उनसे चैट करता, रिश्ते मे फंसाता और फिर लाखों रुपये ठग लेता. पुलिस ने बताया कि दो सालों में वो लगभग 50 महिलाओं के साथ फ्रॉड कर चुका था. इनमें ज्यादातर महिलाएं तलाकशुदा हैं

आरोपी का नाम सत्यजीत मनगोबिंद सामल है. उम्र 34 साल. वो मूल रूप से जयपुर का है. दो अगस्त को सत्यजीत को भुवनेश्वर के एक पॉश इलाके से अरेस्ट किया गया पुलिस सूत्रों से पता चला कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक महिला पुलिस अफसर ने उसके जाल में फंसने का नाटक किया

शादी का वादा कर फंसाता था!

भुवनेश्वर पुलिस को एक महिला की शिकायत मिली थी. 26 फरवरी को महिला ने पुलिस को बताया कि वो मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक शख्स के संपर्क में आई थी जिसने शादी के वादे पर उसे यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और फिर पैसे की मांग की. महिला ने दावा किया कि उसने आरोपी को अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर एक नई कार समेत कुल 36 लाख रुपये दिए. पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने महिला को धमकी दी.
कुछ दिन बाद भुवनेश्वर पुलिस को इस तरह की एक और शिकायत मिली. दूसरी महिला ने दावा किया कि उससे 11 लाख रुपये लिए गए थे.

पुलिस ने बताया

जब हमने मैट्रिमोनियल ऐप से उसकी डीटेल निकाली तो पता चला कि वो कम से कम 49 महिलाओं के संपर्क में था. शिकायत दर्ज कराने वाली दो महिलाओं के अलावा हमने ओडिशा के बाहर की दो अन्य महिलाओं से संपर्क किया जिनसे आरोपी ने शादी करने की बात कही थी, वो ज्यादातर तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाता थ

पुलिस ने बताया कि आरोपी फ्रॉड के पैसे से गाड़ियां खरीदकर टैक्सी सर्विस में लगाता था और लैविश लाइफस्टाइल जीता था. वो कई बार दुबई जा चुका था.

खुद को अफसर बताया!

मैट्रिमोनियल साइट्स पर आरोपी सत्यजीत कथित तौर पर खुद को एक पुलिस अधिकारी या इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताता था. आरोप है कि महिलाओं का भरोसा जीतने के बाद वो उनसे नए बिजनेस के लिए बड़ी मात्रा में कैश मांगता था और पैसे वापस मांगे जाते तो उन्हें ब्लैकमेल करता था.

महिला अफसर ने की दोस्ती

खबर है कि वरिष्ठ महिला अधिकारी ने मैट्रिमोनियल साइट पर शादी के लिए लड़का ढूंढने का नाटक किया और तीन महीने तक सत्यजीत के साथ चैट की. एक बार जब दोस्ती हो गई तो आरोपी से मिलने के बहाने उसका एड्रेस लिया गया. फिर क्या था. एड्रेस हाथ आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सत्यजीत के पास से पुलिस को पर्याप्त सबूत भी मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 2.1 लाख रुपये कैश, एक गाड़ी, बुलेट मोटरसाइकिल, एक हथियार, गोला-बारूद, तीन मोबाइल फोन और दो मैरिज सर्टिफिकेट भी मिले हैं. अब पुलिस बाकी पीड़िताओं का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page