CG TAHALKA

Trend

Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स पहली बार 82,000 और निफ्टी 25,000 के पार

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 1 अगस्त को रिकॉर्ड तेजी के साथ खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स 208.34 अंक यानी 0.25% की बढ़त के साथ 81,949.68 के स्तर पर खुला है, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 79.80 अंक यानी 0.32% की बढ़त के साथ 25,030.95 के स्तर पर खुला है. यह पहली बार है जब निफ्टी 50 इंडेक्स ने 25,000 के लेवल को पार किया है.

फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के संकेत का शेयर बाजार पर असर

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा संभावित ब्याज दर में कटौती के संकेत मिलने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिला, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा. इसके चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82,129.49 और निफ्टी 25,078.30 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

सुबह 9:22 बजे बीएसई सेंसेक्स 364.45 अंक यानी 0.45% की बढ़त के साथ 82,105.80 के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 120.40 अंक यानी 0.48% की बढ़त के साथ 25,071.55 के स्तर पर पहुंच गया है.

सभी 13 सेक्टरों में बढ़त, स्मॉल-मिडिल कैप शेयरों में लगभग 0.5% उछाल

आज शेयर बाजार के सभी 13 प्रमुख सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई है. स्मॉल और मिडिल कैप कंपनियों के शेयरों में लगभग 0.5% की बढ़ोतरी हुई है. अलग-अलग शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील के शेयर तिमाही मुनाफे में वृद्धि के बाद 2% चढ़ गए, वहीं कोल इंडिया के शेयर तिमाही मुनाफे के अनुमानों को पार करने के बाद 2.5% उछल गए

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page