CG TAHALKA

Trend

दशहरा के पूर्व रात्रि बदमाशों ने 40 फीट के रावण को फूंका, थाने में FIR दर्ज

धमतरी:- दशहरा के पूर्व रात्रि असामाजिक तत्वों ने रावण का तैयार पुतला को जला दिया. भखारा के मैदान में 40 फीट का रावण तैयार किया गया था, जिसका दहन आज होना था, लेकिन जिसे देर रात असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. इसकी वजह से शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी शिकायत आयोजन समिति और अधिकारी ने थाने में की है. वहीं फिर से रावण का पुतला बनाया जा रहा है. नगरवासियों की ओर से थाना भखारा में दिए आवेदन में बताया गया है कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर पंचायत भखारा के रामलीला मैदान में नगरवासियों के सहयोग से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके लिए लगभग 40 फुट का पुतला बनाया गया था.

नगर पंचायत के शासकीय वाहन लिपटर क्रेन जिसका प्रयोग रावण पुतला बनाने में किया जा रहा था. किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि में रावण के पुतला को आग के हवाले कर दिया, जिससे शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

फिर से बनाया जा रहा रावण का
पुतला
जानकारी के अनुसार फिर से रावण का पुतला बनाया जा रहा है। नगरवासियों की ओर से भखारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि हर साल की तरह इस
साल भी नगर पंचायत भखारा के रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।

इसके लिए लगभग 40 फीट का पुतला बनाया गया था। नगर पंचायत के शासकीय वाहन लिफ्टर क्रेन का उपयोग भी रावण पुतला बनाने में किया जा रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार की देर रावण के पुतले में आग लगा दी। इससे सरकारी वाहन यानी नगर पंचायत की लिफ्टर भी जल गई

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page