बिलासपुर:-बिछिया , जिला मंडला (म. प्र.) निवासी दो युवक बिलासपुर पूरानी कार ( रीसेल)चारपहिया वाहन लेने बिलासपुर आए थे। बिलासपुर स्थित ऑटोडील से 90000 रुपए में वाहन खरीदने के पश्चात वापस बिछिया जा रहे थे तभी सकरी के आगे कोटा मार्ग में ग्राम भरनी सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंचे ही थे कि वाहन में अचानक आग लग गई। दोनों युवकों ने फ़ौरन बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते वाहन धू धू कर जलने लगी। ग्रामीणों की भीड़ ने प्रयास किया परंतु आग बुझाई नहीं जा सकी और चारपहिया वाहन जलकर खाक हो गई। समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की रिपोर्ट थाने में किसी भी पक्ष के द्वारा नहीं लिखाई गई है। जानकारी मिलीं है की ऑटोडीलर ने पूरी कीमत अर्थात 90000 रुपए वापस कर दिए जिससे बिछिया निवासी युवक संतुष्ट होकर बिना किसी झीक- झीक के वापस बिछिया चले गए। खैर अंततोगत्वा सार यही है दोपहिया हो या चारपहिया सब कुछ देख समझ कर ही रीसेल में वाहन लेना चाहिए।