दंतेवाड़ा:-जिले के गीदम क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ HP पेट्रोल पंप की टंकी में लीकेज के कारण क्षेत्र के कुछ घरों के कुएं से पानी की बजाय पेट्रोल निकलने लगा। जैसे ही यह बात लोगों को पता चली, इलाके में चर्चाएं गर्म हो गईं। कुछ लोग मजाक में कहने लगे कि अब ‘घर बैठे पेट्रोल’ मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर के 12 नंबर वार्ड के दो घरों के कुएं का पानी अचानक पेट्रोल में बदल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया गया है।
इस अजीबोगरीब घटना ने आसपास के लोगों को चिंता में डाल दिया है। कुएं के पानी में पेट्रोल मिल जाने से आग लगने जैसी घटनाओं का खतरा होने के साथ-साथ पीने के पानी की कमी का संकट भी पैदा हो सकता है। प्रशासन इस मामले की जाँच कर रहा है।
पेट्रोल पंप की टंकी फटा
जब इसकी जांच हुई तो पता चला कि, करीब 100 मीटर
दूरी परस्थित पेट्रोल पंप का टैंक फट गया था, जिससे
पेट्रोल जमीन के अंदर से रिसकर कुएं में जमा हो रहा था। फिलहाल, प्रशासन ने पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया है।
पेट्रोल चोरी की डुई थी शिकायत
गीदम के पुराने बस स्टैंड में बाफना पेट्रोल पंप है। पंप
मालिक ने कुछ दिन पहले गीदम पुलिस सेशिकायत की थी कि, उसके पंप से पेट्रोल की चोरी हो रही है। हर दिन कई लीटर पेट्रोल कम हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। CCTV फुटेज खंगाले गए आस-पास में मुखबिर लगाकर नजर भी रखी गई। लेकिन चोरी की इस गुन्थी की पुलिस समझ नहीं पाई।
घर के कुएं से निकला पट्रोल
वहीं, 13 नवंबर की शाम पेट्रोल पंप के ठीक पीछेस्थित
वार्ड नंबर-12 के निवासी भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। घर वालों को पानी में पेट्रोल की गंध आने लगी। जिसके बाद उन्होंने कुएं में बाल्टी डालकर जब पानी निकाला तो उसमें से पेट्रोल निकला।
पेट्रोल पंप बंद, कुएं का इलाका सील
वहीं, प्रशासन ने तत्काल पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया।
साथ ही जिस घर के कुएं में पट्रोल मिला, उसके आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया। पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम, बिजली विभाग की टीम को भी उस पूरे इलाके में तैनात किया गया है।