CG TAHALKA

Trend

CG News: फरार कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन गिरफ्तार; आत्महत्या के लिए उकसाने और एक्ट्रोसिटी मामले में पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर:-पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे है कांग्रेस नेता तैयब हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है, पिछले कई महीनों से पुलिस तैयब की तलाश कर रही थी, तैयब के खिलाफ अलग-अलग मामलों में सरकंडा और सकरी थाने में अपराध दर्ज है।

थाना सकरी के पुलिस टीम ने लम्बे समय से फरार चल रहे कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है, तैयब ने जमानत के लिए आवेदन भी लगाया था,जिसे निरस्त कर दिया गया था, तैएब हुसैन के ख़िआलफ अलग अलग मामलों में थाना सकरी और थाना सरकंडा में मामला दर्ज है।

बता दें कि चांटीडीह निवासी रज्जब अली पिता स्व. रोशन अली 56 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, उनके पास से एक पेज का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें अकबर खान समेत तैयब हुसैन का भी नाम शामिल था, मृतक के परिजनों ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी इसके लिए परिजनों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था।

सिद्धांत नागवंशी की आत्महत्या के मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर तैय्यब हुसैन, अकबर खान, दीपेश चौकसे, मीनाक्षी बंजारे, और फैजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था। इसके साथ ही, भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद सरकंडा थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता रज्जब अली की आत्महत्या के मामले में भी तैय्यब और अकबर पर केस दर्ज हुआ था। अकबर खान को इन मामलों में जमानत मिल चुकी थी, जबकि तैय्यब फरार था।

एक्ट्रोसिटी का मामला

तीन साल पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमीन कब्जाने के विवाद में प्रार्थिया संध्या बंजारे की शिकायत पर तैय्यब हुसैन के खिलाफ धमकी और जातिगत गालियां देने का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में तैय्यब को अग्रिम जमानत नहीं मिल पाई थी, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें आज गिरफ्तार किया।

तैयब हुसैन के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज की गई थी, जिसके बाद से आरोपी तैयब फरार चल रहा था, फिलहाल पुलिस तैयब से पूछताछ कर रही है।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page