बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र स्थित कुकुर्दीकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्स दीपमाला कुर्रे पिता पिता खीरदास कुरं सायबर ठगी की शिकार हुई है, जिनके बैंक अकाउंट से सायबर ठगों ने 3 लाख 45 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया दीपमाला द्वारा रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदी गई है, जिसके भुगतान के लिए उन्होंने 2 चेक दिए है, लेकिन वह चेक क्लियर नही होने की वजह से प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बार बार फोन कर भुगतान करने कहा जा रहा था,उसने ही चेक को होल्ड कराकर आरटीजीएस के माध्यम पैसे देने की बात कही जिस पर प्रार्थिया ने अपने तिफरा के एसबीआई बैंक शाखा में फोन करने पासबुक में दिए नम्बर पर कॉल किया लेकिन कॉल नही लगने पर उन्होंने गूगल से बैंक का नंबर निकाला लेकिन जैसे ही उन्होंने कॉल किया यह कॉल सायबर ठगों को लगा, जिन्होंने चेक होल्ड कराने का झांसा देकर प्रार्थिया से एप डाउनलोड कराया और यूजर आईडी पासवर्ड टाईप कराकर उनके बैंक अकाउंट से 3 लाख 45 हजार रुपए निकाल लिए। जैसे ही प्रार्थिया को पैसे निकलने की जानकारी हुई उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुंलेस ने मो नं के अज्ञात धारक के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 👮♀️ 😡 💸