बिलासपुर जिले के बेलतरा भाजपा मंडल की रविवार को रणनीतिक बैठक हुईं। जिसमें विधायक सुशांत शुक्ला ने निकाय और पंचायत चुनाव में हारे बूथ पर फोकस करने कहा। जिससे अधिक से अधिक कार्यकर्ता जीत कर आएं। उन्होंने ने कहा कि हम सभी एक पार्टी के एक परिवार के लोग हैं। हमारा परिवार कैसे आगे बढ़े, उसका विस्तार कैसे हो ? इस बात की चिंता सबको करनी है 😊👍।
विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया मोदी कार्यकाल की उपलब्धियां
पार्टी के रोडमैप के मुताबिक, मंगला स्थित पटेल भवन और मध्य मंडल के ग्राम पंचायत सेंदरी में आयोजित की गईं। विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि, भाजपा के पिछले दस वरषों का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम उपलब्धियों से भरा हुआ है।
देश में विकास के साथ ही साथ अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए जिसे वर्षों वर्ष तक याद रखा जाएगा। इसी तरह से बहुत ही अल्प समय में प्रदेश में नवनिर्वचित विष्णुदेव साय की सरकार ने किसानों को बोनस, 31 00 रुपए में धान की खरीदी, महतारी वंदन योजना जैसे चुनाव में किए बड़ेवादों को तीन महीनों के भीतर पूरा किया।
प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल पर प्रस्ताव
इस बैठक में जनक देवांगन महामंत्री, दारा सिंह और लक्ष्मी कश्यप विधायक प्रतिनिधि उमेश गौरहा और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने अपनी बात रखी। मध्य मंडल के महामंत्री रामनिवास शास्त्री ने नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना रखा। आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा प्रणव शर्मा समदरिया ने रखी।