बिलासपुर में सर्वाधिक व्यस्त टैगोर चौक से पुराना बस स्टैंड चौक रोड पर नगर निगम के बुलडोजर ने शनिवार को सुबह से दोपहर तक बड़ी कार्रवाई की। जीत कांटिनेंटल होटल, सिद्धार्थ टॉकीज, कॉफी हाउस और अली अहमद बस सर्विस की बाउंड्री और अवैध निर्माण 🏗️🚧 ढहा दिए।
निगम का बुलडोजर जैसे ही टॉकीज और होटल की बाउंड्री और दुकानों चला, उनके संचालकों ने हंगामा, विवाद शुरू कर दिया। 😡 आला अफसरों ने उन्हें निगम और नजूल के आधिपत्य के राजस्व विभाग के कागजात और नक्शे दिखाए। 👮♂️इसके बावजूद वे सीमांकन कराने की मांग करने लगे। चार घंटों के अंदर निगम ने रसूखदारों के बेजा कब्जा हटाने के साथ ही 16 से अधिक अवैध दुकान ढहा दीं।
30 फुट की रोड पर वर्षो से था रसूखदारों का कब्जा
टैगोर चौक से श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक तक मौजूदा रोड के बाजू से 30 फुट की अलग रोड के लिए जमीन छोड़ी गई थी, जिस पर होटल, टॉकीज और बड़ दुकानदारों ने बेजा कब्जा कर लिया था। इसी रोड पर निंगम के पार्षद और रसूखदारों ने 8 दुकानों का अवैध निर्माण कर लिया था, जिसे हटाने के लिए नगर निगम को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी।उसे हटाने की कार्रवाई आज की गई। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि पुराने बस स्टैंड रोड पर बेजा कब्जा हटाने से खाली हुई जमीन पर ग्रीन जोन बनाने की योजना पर कार्य शुरू कराया गया है। 🌳🌱
बेजा कब्जा हटाने पर विवाद, नक्शा दिखाया
नगर निगम अमला शनिवार सुबह जैसे ही टगौर चौक पर 4 एक्सीवेटर और 2 हाइड्रा लेकर होटल, टॉकीज और बस सर्विस द्वारा रोड की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई बाउंड्री और अन्य निर्माण को हटाने लगा तो संचालकों ने विवाद शुरू कर दिया। बेजा कब्जा हटाने से पहले सीमांकन कराने की मांग की जाने लगी।
इंडियन ओवरसीज बैंक और 2 एटीएम हटाया जाएगा
जोन कमिश्नर अरुण साहू ने ‘दैनिक भास्कर’को बताया कि पुराना बस स्टैंड चौक पर आज होटल, बस सर्विस, काफी हाउस आदि की बाउंड्री सहित 16 से अधिक अवैध दुकानें हटाई गईं। बेजा कब्जा में निर्मित इंडियन ओवरसीज बैंक और दो एटीएम भी हटाया जाना है। इसके लिए प्रक्रिया के अंतर्गत समय दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बेजा कब्जा हटाने के पूर्व 19 जून को निगम के प्लानिंग एरिया और रोड पर आने वाले ’16 बेजा कब्जा करने वालों को नोटिस दी गई थी, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई।
होटल का पोर्च और अन्य निर्माण हटाने नक्शे की जांच होगी
खबर है कि जीत कांटिनेंटल होटल का पोर्च भी बेजा कब्जा पर बना हुआ है, लेकिन इसके सहित आज कुछ और अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं की जा सकी। जोन कमिश्नर साहू का कहना है कि होटल के पोर्च और अन्य निर्माण जिसके विषय में संचालकों के अपने तर्क हैं।
उन्हें बिल्डिंग का नकशा लेकर आने कहा गया है, ताकि उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि आज की कार्रवाई निगम के प्लानिंग एरिया के बेजा कब्जा हटाने पर केंद्रित रही, लेकिन अन्य बेजा कब्जा भी हटाए जाएंगे।