CG TAHALKA

Trend

CG NEWS:- यात्रीगण ध्यान दें 25 ट्रेन केंसिल: 16 से 20 नवंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, MP-UP जाने वाले यात्री होंगे प्रभावित

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेों को कैसिल कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा, जिसके चलते कटनी रूट की गाड़ियां 16 से20 नवंबर तक नहीं चलेंगी।

वहीं 16 से 18 नवंबर तक रायपुर-बिलासपुर के बीच 9
लोकल ट्रेनों को केंसिल कर दिया गया है। दक्षिण पू् मध्य
रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम होगा, जिसके कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इन्हें मिलाकर 25 ट्रेन केंसिल की गई हैं जिससे एमपी और यूपी जानेवाले यानी प्रभावित होंगे

पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंफ़रा्ट्रकचर डेवलपमेंट के कामों को जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेवशन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की जाएगी।

बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन

इस रूट पर नई गाड़ियों के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का काम हो रहा है। इसके तहत बिलासपुर- कटनी सेवशन के करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा।

रायपुर में 15, 16 और 17 नवंबर को ट्रेफिक कम पावर ब्लाक

इस काम के लिए 15, 16 और 17 नवंबर को ट्रफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे का कहना है कि इस काम के पूरे होते ही सड़क मार्ग के यातियों को भी सुविधा होगी और गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। इस वजह से कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page