CG TAHALKA

Trend

बिलासपुर:-सिलेंडर में ब्लास्ट होने से युवक की हो गई मौत,बिना सुरक्षा उपकरण के कारण हुआ हादसा

बिलासपुर:-बिना सुरक्षा उपकरण के वेल्डिंग कर रहे युवक की सिलेंडर ब्लास्ट होने से मौत हो गईं। यह दर्दनाक हादसा बिलासपुर के मोपका का क्षेत्र में हुआ है बिलासपुर के मोपका क्षेत्र में एक वेल्डिंग की दुकान
में काम कर रहे युवक की गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मौके पर ही मौत हो गईं। यह हादसा तब हुआ जब युवक द्वार गैस वेल्डिंग करते वक्त एक सिलेंडर फट गया। हादसे में दुकान में काम कर रहे युवक की मौत हो गईं। जिससे इलाके में शोक का माहौल है। यह घटना मोपका चौकी क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि केवट पारा मोपका निवासी चंद्रप्रकाश केंवट पेशे से कारीगर था और वह दिलीप के यहां काम करता था। युवक दुकान में वेल्डिंग का काम कर रहा था। उसी समय,गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर के फटने से युवक सीधे इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।सिलेंडर
फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम गए। लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थीं। आसपास के लोग हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घटना से इलाके के लोगों में दहशत
का माहौल है। यह हादसा वेल्डिंग जैसी जोखिम भरी नौकरियों की सुरक्षा के महत्व को फिर से रेखांकित करता है, जहां थोड़ी सी चूक भी भारी पड़ सकती है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि गैस सिलंडर का सही से रखरखाव नहोने की वजह से यह दुर्घटना हुईं।
इधर इस दुर्यटना के बाद दुकान संचालक दिलीप धुर्वा अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर गायब हो गया है। पुलिस ने फिलहाल मर्गं पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में किसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page