CG TAHALKA

Trend

5 करोड निवेशकों के 45000 करोड़ का क्या होगा? परल्सं ग्रुप के मालिक की मौत, कभी साइकिल पर दूध बेचते थे भंगू

पंजाब के गांव में कभी घर-घर जाकर दूध बेचनेवाले निर्मल सिंह भंगू ने चिटफंड कंपनी शुरू करके 45000 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया था.

Nirmal Singh Bhangoo: दूध वाले से लेकर फाइनेंशियल फर्म के मालिक और फिर 45000 करोड के चिटफंड घोटाले को अंजाम देने वाले निर्मल सिंह भंगू की मौत हो गई है. पर्ल्स ग्रुप के फाउंडर निर्मल सिंह भंगू ने बीमारी के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. तिहाड़ जेल में बंद निर्मल सिंह भंगू को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निर्मल सिंह भंगू तो दुनिया छोड़कर चले गए लेकिन साढ़े 5 करोड़ लोगों को बड़ा दर्ददे गए. क्योंकि, उनके बनाए पर्ल्स गुप नै बचत योजना के नाम पर 45000 करोड रुपये का गबन किया था. इन साढ़े 5 करोड़ निवेशकों में से सिर्फ 21 लाख लोगों को अपना फंसा हुआ पैसा मिला है बाकी अब भी सवा 5 करोड निवेशक रिफंड के इंतजार में हैं. पंजाब के एक गांव में साइकिल पर दूध बेचने वाले निर्मल सिंह भंगू ने आखिर कैसे इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया और करोड़ों के घोटाले को अंजाम दे दिया? यह बात हर किसी को हैरान करती है. आइये आपको बताते हैंक्या है निर्मल सिंह भंगू की कहानी

दूध वाले से कैसे बना करोड़ों का मालिक

निर्मल सिंह भंगू, किसी जमाने में पंजाब के रोपड़ में चमककौर साहिब गांव में साडकिल पर दूध बेचते थे. लेकिन, वक्त के साथ किस्मत ने ऐसी करवट ली कि निर्मल सिंह भंगू ने करीब 200000 करोड़ का व्यापारिक साम्राज्य खड़ा कर लिया. निर्मल सिंह भंगू ने अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों में घर-घर जाकर दूध बेचा. इसके बाद कुछ बड़ा करने की इच्छा में 1970 में कोलकाता चले आए, यहां निर्मल सिंह भंगू ने पीरलेस नाम की चिटफंड कंपनी में काम किया और फिर गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी में भी चिटफंड बिजनेस से जुड़े काम सीखा

1980 में पर्ल्स ग्रुप की शुरुआत

करीब 10 साल अलग-अलग कंपनी में काम करने के बाद साल 1980 में निर्मल सिंह भंगू ने पर्ल्स गोल्ड फॉरेस्ट लिमिटेड की स्थापना की. इस चिटफंड कंपनी ने निवेशकों को हाई रिटर्न देने का वादा किया. वक्त के साथ-साथ निर्मल सिंह भंगू का कारोबार तेजी से बढता गया. लेकिन साल 2013-2014 में पर्ल्स चिटफंड घोटाले का खुलासा हुआ और 45000 करोड़ का गबन सामने आया

साढ़े 5 करोड़ निवेशकों का पैसा डूबा

पर्ल्स ग्रुप के इस घोटाले में करीब 5 करोड़ निवेशकों के 45000 करोड़ रुपये डूब गए. हालांकि निवेशकों के अनुसार यह रकम 60,000 करोड़ है इस मामले में निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए 2015 में जस्टिस लोढ़ा कमेटी की गठित की गई अब तक 21 लाख निवेशकों को पैसा मिला है., लेकिन, फिर भी सवा 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब भी अपने पैसे मिलने का इंतजार है. इस मामले में सेबी की निगरानी में निवेशकों को रिफंड दिया जा रहा है.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page