CG TAHALKA

Trend

जगदलपुर से रायपुर के बीच फोरलेन सड़क को मंजूरी: जल्द शुरू होगा रोड का निर्माण, 11 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर भी बनेगा

Jagdalpur to Raipur Four-Lane Road: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बस्तर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाने के लिए जगदलपुर से रायपुर के बीच फोरलेन सड़क निर्माण की मांग जल्द पूरी होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इसको लेकर बताया कि केंद्र सरकार के साथ इस परियोजना को लेकर सहमति बन गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को विष्णुदेव सरकार ने यह प्रस्ताव दिया था.

धमतरी से जगदलपुर के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण
राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. अब जल्द ही धमतरी से जगदलपुर के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं इस परियोजना के तहत केशकाल घाट पर करीब 11 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जाएगा. इससे पर्यावरण को सुरक्षा और केशकाल में बार-बार लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. डबल इंजन सरकार होने का यह फायदा है कि मुद्दों पर केंद्र सरकार को स्पष्ट से समस्या के समाधान की तरफ जाने में सुविधा हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष किरण देव ने जल्द ही यह काम शुरू हो जाने का दावा किया है.

सड़क बन जाने से बस्तर से रायपुर की दूरी हो जाएगी कम
बता दें कि NH 30 पर रायपुर से धमतरी तक फोरलेन का काम पूरा हो चुका है. स्थानीय लोग लंबे समय से इसे धमतरी से जगदलपुर तक आगे बढ़ाने के लिए मांग करते रहे हैं. इससे व्यापार को और यात्रियों को भी फायदा होगा. दरअसल, बस्तर से रायपुर तक पहुंचने में लोगों को कम से कम 6 घंटे का समय लग जाता था.

फोरलेन सड़क बन जाने के बाद यह समय काम होगा और भारी वाहनों की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं से भी निजात मिल सकेगी. नगरनार स्टील प्लांट बनने के बाद फोरलेन का काम जल्द पूरा करने को लेकर स्थानीय लोगों की तरफ से बार-बार दबाव भी बनाया जा रहा था.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page