CG TAHALKA

Trend

कवर्धा में बड़ा बवाल, लोहारडीह गांव में आगजनी, पथराव में एसपी समेत कई पुलिसवाले घायल, 80 लोगों को पुलिस ने पकड़ा 

कवर्धा के लोहारडीह में रविवार को बड़ा बवाल हुआ है. यहां एक शख्स की डेड बॉडी मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने पूर्व सरपंच के घर में आग लगा दी. उसके बाद पुलिस वालों पर हमला किया. स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस फोर्स की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने 80 लोगों को इस आगजनी के केस में पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

कवर्धा: कवर्धा के लोहारडीह गांव में हत्या के बाद बवाल बढ़ गया है. यहां हत्या का आरोप लगाकर लोगों ने पूर्व सरपंच के मकान में आग लगा दी है. इस आगजनी में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक आदमी लापता है. इस दौरान लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद पथराव हुआ. इस पथराव में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव और दर्जनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. संदेह जताया जा रहा है कि आगजनी में पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है कि आगजनी में जो लाश बरामद हुई है वह पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू की है, लेकिन इस पुष्टि नहीं हो पाई है.

गांव वालों ने पुलिस को रोका

लोहारीडीह गांव में बवाल के बाद लोगों ने पुलिस वालों को गांव में घुसने नहीं दिया. एसपी समेत पुलिस जवानों के साथ झूमा झटकी और पथराव की गई है. इस पथराव की घटना में एसपी अभिषेक पल्लव समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को बढ़ता देख जिलेभर से पुलिस जवान और सैकड़ों बटालियन के जवानों को बुलाया गया है. जिसके बाद ग्रामीण गांव छोड़कर फरार हो गये. तब जाकर पुलिस गांव में घुस पाई, और स्थिति को कंट्रोल किया.

पूर्व सरपंच का मकान जलकर राख

ग्रामीणों की आगजनी से पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू का मकान पुरी तरह जलकर खाक हो चुका है. परिवार के लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आग पर काबू पाया. घटना के आरोप लगभग 80 से अधिक महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.

कैसे कवर्धा के लोहारीडीह में मचा बवाल ?

रविवार की सुबह कवर्धा के लोहारीडीह में शिवप्रसाद साहू नाम के शख्स की लाश गांव से लगभग दस किलोमीटर दूर बरामद हुई. यह शव एमपी के जंगल में पेड़ पर लटकती हुई मिली. युवक की मौत की बात जैसे ही गांव में पहुंची लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. लोगों ने गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए मकान को घेर लिया. उसके बाद रघुनाथ साहू के परिवार के महिला, पुरुष और बच्चों से मारपीट करने लगे और घर को आग के हवाले कर दिया.

आग से घर में हुआ ब्लास्ट:

आग लगने से पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. उसके बाद एक व्यक्ति की लाश जली अवस्था में मिली है. जबकि इस घटना में एक युवक लापता है. आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद आईजी दीपक झा में मौके पर पहुंचे हुए हैं.

“आपसी विवाद के कारण ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के मकान में आग लगा दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहचान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है मामले की छानबीन की जा रही है”: पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी, कवर्धा

“सैकड़ों की संख्या में गांव वाले पहुंचे और घर के सभी लोगों से मारपीट कर घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. घटना के बाद से भाई और पिता गायब है और एक लाश मिली है. किसकी है यह कंफर्म नहीं हो पाया है”: विनोद कुमार साहू, पीड़ित

कवर्धा में रविवार को दिन भर हंगामा होता रहा. आगजनी के बाद पुलिस की टीम पर पथराव किया गया. जिसमें कई पुलिस वालों को चोटें आई है. मौके पर पुलिस फोर्स की टीम तैनात है. पुलिस के आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page