बिलासपुर:-कल सोमवार को बिलासपुर शहर में मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलाद उन नबी के पाक मौके पर तारबाहर क्षेत्र में फिलिस्तीन का विवादित झंडा
सड़क में लहराया गया।फिलिस्तीन के झंडे का वीडियो हुआ वायरल।हिंदू संगठनों ने की एसपी से शिकायत।
प्रश्न यह है की आखिर हिंदुस्तान में फिलिस्तीन का झंडा लगाकर क्या संदेश देना चाहते हैं?? शहरवासी दबी जुबान में कह रहें है की उच्च न्यायालय या शासन प्रशासन इस मामले में स्वयं संज्ञान ले ताकि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की शांत हवा में जहर न घोला जा सके ।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विवादित झंडा किसने और क्यों सड़क पर लहराया गया।
साथ ही, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी प्रकार के विवादित प्रतीकों या झंडों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।