CG TAHALKA

Trend

बिलासपुर::कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ़ F.I.R., फर्जी रसीद के जरिए नगर निगम की दुकान से अवैध किराया वसूलने का आरोप, पार्षद हुआ फरार

बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर के कांग्रेस पार्षद अमित कुमार सिंह द्वारा फर्जी रसीद के जरिए नगर निगम के दुकानों का किराया वसूलने के मामले में सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। 👮‍♂️😡 अमित सिंह बहतराई रोड स्थित दुकानो से फर्जी रसीद के जरिए महीनो किराया वसूलता रहा। उसने दुकान आवंटन के लिए भी सभी दुकानदारों से रुपए लिए थे, जांच से पता चला कि बहतराई रोड पर 5 साल पहले मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बने 40 दुकानों में से सात दुकानों से कांग्रेस पार्षद अमित सिंह फर्जी रसीद काटकर किराया ले रहा था। वह हर दुकानदार से 18,700 रु वसूलता था। कांग्रेस पार्षद द्वारा निगम की दुकानों का किराया वसूलने की शिकायत के बाद निगम निगम कमिश्नर ने संपदा शाखा के डिप्टी कमिश्नर सती यादव, जोन कमिश्नर अरुण कुमार साहू, सहायक अभियंता सोम शेखर विश्वकर्मा और कार्यालय अधीक्षक राजेश देवांगन की टीम को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी।

पूछताछ के दौरान दुकान संचालक सरस्वती साहू, सुमित्रा साहू, दिलीप ठाकुर, विजय लक्ष्मी बोलर ने बताया कि पार्षद अमित कुमार सिंह ने 18, 700 रु लेकर नगर निगम की रसीद दी थी । जांच करने पर यह रसीद फर्जी निकली। इसके बाद कमिश्नर ने एसपी को पत्र लिखकर पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कहीं। दुकान संचालकों के बयान के आधार पर सरकंडा पुलिस ने धारा 420 467 468 और 417 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। पता चला कि पार्षद अमित सिंह महीनों से यह वसूली कर रहा था और अब तक वह लाखों रुपए अवैध तरीके से वसूल चुका है। इधर एफआईआर दर्ज होते ही पार्षद अमित कुमार सिंह फरार हो गया है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। एसईसीएल मुख्यालय के सामने स्थित उसके ऑफिस से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इधर वार्ड के लोग पार्षद की कारगुजारियों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और अपनी उस गलती पर पछता रहे हैं जब उन्होंने ऐसे बाहरी व्यक्ति को वोट देकर अपना पार्षद चुना। 😡 🤬

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page