CG TAHALKA

Trend

Chhattisgarh News: भूपेश ने रोका था, साय शुरू करेंगे, 7 साल से बंद पड़ा स्काई वाक फिर लेगा आकार

Raipur Sky Walk Bridge: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के अधूरे स्काई-वॉक के निर्माण को पूर्व निर्धारित ड्राइंग-डिजाइन के अनुसार पूर्ण करने का निर्णय लिया है। रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा चौक के बीच बहुप्रतीक्षित सड़क चौड़ीकरण के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाकर मुआवजा और चौड़ीकरण के लिए जमीन की जरूरत का परीक्षण कराकर काम आगे बढ़ाया जाएगा।

गुरुवार को मुख्यमंत्री से की अध्यक्षता में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी, रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, श्री श्रीचंद सुंदरानी और शहर के अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे
बैठक में चर्चा के दौरान स्काई-वॉक के निर्माण के बारे में जानकारी दी गई कि तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शास्त्री चौक पर पैदल चलने वाले यात्रियों की गणना की गई थी। उस समय अक्टूबर-2016 में पाया गया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय चौक पर 14 हजार और शास्त्री चौक पर 27 हजार पैदल चलने वाले यात्री गुजरते हैं।

मई-2019 में दोबारा गणना के दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय चौक पर पैदल निकलने वाले यात्रियों की तादाद 25 हजार 095 और शास्त्री चौक पर 35 हजार 920 थी जो कि पूर्व की गणना से चलने वाले यात्रियों की संख्या से ज्यादा थी। राज्य में पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अधूरे स्काई-वॉक के संबंध में सुझाव समिति का गठन किया गया था।

सुझाव समिति ने भी यह सुझाव दिया था कि स्काई-वॉक का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्काई-वॉक निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा और उप मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री अरुण साव की सहमति के बाद इसे पूर्व अनुमोदित ड्राइंग-डिजाइन के मुताबिक पूर्ण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक में शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक के सड़क के चौडीकरण के संबंध जानकारी दी गई कि जयस्तंभ चौक से शारदा चौक तक फोरलेन मार्ग निर्मित है। साथ ही तात्यापारा चौक से आजाद चौक तक भी फोरलेन मार्ग निर्मित है। शारदा चौक से तात्यापारा चौक के बीच केवल 510 मीटर लम्बाई के वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है, जिससे आम लोगों को फोरलेन नहीं होने के कारण प्रतिदिन चारपहिया एवं दोपहिया बहुत परेशानी होती है। यह रायपुर शहर की लम्बे समय से लंबित मांग है। दोनों ओर की सड़कों के चौड़ीकरण होने के बाद बीच के छूटे हिस्से का में निर्णय लिया गया कि शास्त्री चौक से तात्यापारा चौक के चौड़ीकरण किया जाना जरूरी हैं। विस्तत चर्चा के बाद बैठक मध्य की सड़क को तात्यापारा चौक से आजाद चौक तक उसी तरह शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण जिस रूपांकन और चौड़ाई में किया गया है, चौड़ीकरण किया जाए, ताकि रास्ते में एकरूपता बनी रहे।

बैठक में रायपुर के कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का भी लियाफैसला गया। यह समिति 30 दिनों के अंदर शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक वास्तविक तौर से कुल कितनी भूमि का अर्जन और अतिक्रमण मुक्त किया जाना है, अर्जन या विस्थापन में कितने भू-स्वामी और अतिक्रमणकर्ता प्रभावित हो रहे हैं, आबादी (शासकीय) भूमि एवं निजी भूमि (परिसंपत्ति सहित) के पूरा विवरण तथा चौड़ीकरण के लिए जरूरी भूमि उपलब्ध कराने हेतु विकल्प एवं अनुशंसा प्रस्तुत करेगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की तरफ से इस समिति का गठन किया जाएगा।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page