CG TAHALKA

Trend

रायपुर में AC फटने से 2 की मौत:मृतकों में BJP नेता का भाई भी; ब्लास्ट से खिड़की के कांच तक टूटे , चारों तरफ धुआं ही धुआं

रायपुर में एक बिल्डिंग में आग लगने से भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि AC फटने से हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ है।राजधानी रायपुर में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, शहर के पॉश इलाके देवेंद्र नगर सेक्टर-2 के एक कांप्लेक्स के दूसरे मंजिल में स्थित ऑटोमेशन आर्ट ऑफिस में दो बार धमाका हुआ। इससे ऑफिस की पूरी वायरिंग जल गई और धुआं ही धुआं हो गया। इससे ऑफिस का शीशा टूट गया और भीतर से आवाज आने लगी। आसपास वाले धमाका सुनकर बाहर आए। कुछ लोग भागकर दूसरे मंजिल में गए भी, लेकिन दरवाजा भीतर से लॉक था।इसके बाद धुआं ज्यादा होने की वजह से मदद करने गए लोग भी वापस आ गए, तब तक दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर भीतर गए, तब एक व्यक्ति और महिला दोनांे फर्श पर बेसुध पड़े हुए थे। दोनों को तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने इलाज के बाद दोनांे की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजातालाब निवासी आरिफ मंसूर खान (48) के रूप में हुई, जो ऑटोमेशन आर्ट के डायरेक्टर हैं। उनके साथ सेजबहार की मशरत खान (26) काम करती थी।

ब्लास्ट से खिड़की के कांच टूटे

स्थानीय पार्षद बंटी होरा ने बताया कि सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। इसी दफ्तर में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इतनी तेज हुआ है कि खिड़की के शीशे टूटकर नीचे जा गिरे। हादसे के समय एक महिला और एक पुरुष अंदर थे।फायरकर्मी पहुंचे तो कमरे में धुआं भरा हुआ था।

इसके बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। CSP सिविल लाइन अजय कुमार ने बताया कि, दफ्तर सेकेंड फ्लोर पर है। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार दोनों की दम घुटने से मौत हुई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार आरिफ भाजपा अल्प संख्यक अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री का भाई है। हादसे में जान गवाने वाले आरिफ मंजूर खान इवेंट ऑर्गेनाइज कराते थे। उन्होंने रायपुर सहित प्रदेश में कई जगह फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराया था। आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page