कबीरधाम : कवर्धा के राजीव गांधी पार्क में आमरण अनशन में बैठी साहू समाज की प्रदेश महिला प्रकोष्ठ महामंत्री पार्वती साहू की बीती रात अचानक बेहोश हो गई. जिसके बाद उन्हें फौरन जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पार्वती साहू कमजोरी की वजह से बेहोश हुई है.
साहू समाज की प्रदेश महिला प्रकोष्ठ महामंत्री हुई बेहोश
कवर्धा के राजमहल चौक स्थित राजीव गांधी पार्क में 14 अक्टूबर से सोमवार से शनिवार तक उनका अनशन जारी रहा. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर भी शासन प्रशासन से कोई भी जिम्मेदार महिला की सुध लेने नहीं गया. वहीं शनिवार रात को महिला का स्वस्थ्य बिगड़ गया है और वह बेहोश हो गई. महिला के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ने फौरन एम्बुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल कवर्धा में उन्हें भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल, जिला अस्पताल में महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
समाज और पीड़ित परिवार का मिल रहा सपोर्ट
प्रदेश साहू समाज की महिला प्रकोष्ठ महामंत्री पार्वती साहू ने लोहारिडीह घटना के बाद न्याय की गुहार लगाते हुए 8 सुत्रीय मांग सरकार और प्रशासन के समक्ष रखी है. इसे लेकर 14 अक्टूबर से वह अनमरण अनशन में बैठी हैं. महिला को लगातार समाज और पीड़ित परिवार का सपोर्ट मिल रहा है. उनकी मांगों में मृतक परिवार को 1 करोड़ मुआवजा, परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी, जेल में बंद निर्दोष को रिहा करना, तत्कालीन एसपी को बर्खास्त करने व एफआईआर दर्ज करना और घटना की सीबीआई जांच समेत 8 मांग शामिल है.
क्या है कवर्धा का लोहारिडीह घटना
कबीरधाम जिले के रेंगाखार थाना अंतर्गत लोहारिडीह गांव में जब तनाव की स्थिति बन गई, जब 15 सितंबर को एमपी बार्डर क्षेत्र में गांव के शिवप्रसाद की लाश पेड़ पर लटकी मिली. मृतक के हत्या के आशंका में गांव वालों ने उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दिया, जिसमें जलकर उपसरपंच की मौत हो गई. घटना के आरोप में पुलिस ने 69 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस कस्टडी में गांव के ही प्रशांत साहू की मौत हो गई. अब गांव वालों का आरोप है कि घटना में गिरफ्तार बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो घटना के दौरान गांव में थे ही नहीं. बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. वहीं पिछले दिनों एमपी के बालाघट एसपी ने शिवप्रसाद की हत्या होने का खुलासा करते हुए मृतक उपसरपंच रघुनाथ साहू के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.