CG TAHALKA

Trend

विष्णु भैया का तीजा-पोरा पर सजा घर: पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों से सुसज्जित हुआ आंगन, 70 लाख महिलाओं को सीएम साय देंगे महतारी वंदन का उपहार

छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा हरेली पर्व मनाने के बाद अब विष्णु भैया का घर यानी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मुख्यमंत्री निवास तीजा-पोरा के पारंपरिक गौरव की झांकी तरह सज रहा है।

रायपुर: 6 सितंबर को पूरे देश में सुहाग का पर्व तीज मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में भी इस दिन तीजा और पोरा का त्यौहार मनाया जाएगा. उससे पहले प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने महिलाओं की खुशी में इजाफा करने का ऐलान किया है. सोमवार को सीएम हाउस में सीएम विष्णुदेव साय ने तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में सीएम प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना के रुपये ट्रांसफर करेंगे.

विष्णु भैया संग तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार:

सीएम विष्णुदेव साय के साथ प्रदेश की मताएं और बहनें तीजा और पोरा तिहार मनाएंगी. इसको लेकर सीएम हाउस सजाया गया है. दो सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार का आयोजन किया गया है. सीएम ने खुद महतारी वंदन तिहार को लेकर रायपुर में जायजा लिया है. तीजा पोरा के अवसर पर इस बार दो सितंबर को महिलाओं के खाते में रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं. इसलिए इसे महतारी वंदन तिहार के नाम से भी पुकारा जा रहा है.

छत्तीसगढ़ी संस्कृति में की गई है सजावट:

सीएम हाउस की सजावट छत्तीसगढ़ संस्कृति में की गई है. तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार के आयोजन की तैयारियों का सीएम ने खुद जायजा लिया है. उन्होंने सीएम हाउस की सजावट का मुआयना किया है. रंग बिरंगे वंदनवारों, फूलों से आयोजन स्थल को सजाया गया है. मिट्टी के खूबसूरत नंदिया बइला और रंगीन खिलौनों से पूजा स्थल को सजाया गया है. यहां भगवान शिव और नंदिया बैला की आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है

दुर्ग में पोला उत्सव में सीएम होंगे शामिल:

सोमवार को दुर्ग में पोला उत्सव में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे. इस कार्यक्रम में किसान उत्सव और बैल दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page