CG TAHALKA

Trend

अचानकमार टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखा बाघ, बढ़ रहा बाघों का कुनबा, देखें वीडियो

लोरमीछत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित अचानकमार टाइगर रिज़र्व में बाघों का दीदार अब पर्यटकों को होने लगा है वन विभाग की सतत निगरानी ,कुशल प्रबंधनऔर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण संस्था (NTCA)से वन्य जीवों की लगातार संख्या में वृद्धि हो रही है यहां बाघों के अलावा विभिन्न वन्य जीवों को देखा जा सकता है तेंदुआ, spotte डियर,सांभर,गौर ,वाइल्ड डॉग ,चिंकारा,माउस डियर , उड़न गिलहरी, मोर के साथ विभिन्न प्रकार के पक्षियों की उड़ान यहां पर्यटकों का मन मोह लेते हैं

यू तो वन विभाग को रिज़र्व में बसे बैगा जाती के वन्य ग्रामों के साथ तालमेल बिठा पाना एक बड़ी चुनौती रहती है पूर्व में कुछ ग्रामों को विस्थापित किया गया था अन्य के विस्थापन की प्रक्रिया जारी है जिससे कि अचानकमार में वन्य जीव _स्वतंत्र रूप से विचरण कर सकेंगे यहां WWF जैसी बड़ी NGO भी अपना सहयोग विशिष्ट रूप से दे रहे है जिससे कि वन्य जीवों_ को प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराया जा सके अचानकमार सतपुड़ा मैकल लैंडस्केप के कान्हा टाइगर रिज़र्व से भोरमदेव कॉरिडोर से जुड़ा हुआ है जिससे यहां वन्य जीवों का आवागमन होता रहता है कुछ दिनों पूर्व ही अचानकमार में पेंच से आए हुए किसी टाइगर को विभाग ने चिन्हित किया था यह इस बात की पुष्टि करता है कि अचानकमार का रहवास अब इन्हें पसंद आने लगा है

बता दें 1 नवंबर से सैलानियों के लिए ATR को खोल दिया गया है. यहां खुली जिप्सी के माध्यम से पर्यटक जंगल भ्रमण करते हैं. जहां पर बड़ी संख्या में दूर-दूर से सैलानी भ्रमण के लिए आ रहे हैं.

दरअसल 16 नवंबर को जिप्सी से जंगल भ्रमण के दौरान अचानकमार रेंज में एक टाइगर विचरण करते हुए दिखाई दिया है. वहीं सैलानियों ने टाइगर को देखने के बाद इसकी तस्वीर उन्होंने अपने कमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

आज दिनांक 17 नवंबर रविवार को शहर से अचानकमार जंगल भ्रमण को गए पर्यावरण प्रेमी सौरभ तिवारी ,अवतार मानिकपुरी ,रविराज ने बताया की शिवतराई के पास बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी ऐसे में आने वाले दिनों में पर्यटकों के बढ़ने की संभावना देखी जा रही है ताकि अन्य राज्य से भी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रकृति के सुंदर दृश्य का लुफ्त उठा सकें.देखे वीडियो

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page