CG TAHALKA

Trend

BREAKING छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत:इनमें 5 स्कूली बच्चे और 3 ग्रामीण शामिल, बारिश से बचने खंडहर में छिपे थे

राजनांदगांव जिले में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 स्कूली बच्चे और 3 ग्रामीण शामिल हैं। बताया जा रहा कि दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी खंडहर में रुके थे, तभी बिजली गिरी। मामला सोमनी थाना के जोरातराई गांव का है।
सोमनी के पास जोरातराई गांव के स्कूल में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे भोजन अवकाश में खेल रहे थे। जिला शिक्षाधिकारी आदित्य खरे ने स्कूली बच्चों की मौत की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

बताया गया कि सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में करीब डेढ़ बजे के आसपास मौसम खराब हुआ, और बिजली की कडक़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। उस वक्त गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे, और वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही पांच बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। कलेक्टर संजय अग्रवाल, और एसपी व जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची है। घायल बच्चों का उपचार शुरू हो गया है।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page