CG TAHALKA

Trend

बिलासपुर/कोटा:-शराब-फैक्ट्री में प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने पर भेजा जेलः लॉरेंस बिश्वोई का गुर्गा बताकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

बिलासपुर में पुलिस ने डिस्टली फैक्ट्री में प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवक को गुंडा बताकर जेल भेज दिया। आरोप है कि युवक खुद को लॉरेंस बिक्षोई गैंग का गुंडा बताकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। युवक शराब के नशै में था। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, कोटा के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टली शराब फैक्ट्री पर प्रदूषण फैलाने का आरोप है। इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया था। लेकिन, हर बार की तरह केवल नोटिस देकर मामले को रफादफा कर दिया गया। फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है।

वेलकम डिसटली पहंचा युवक, धमकी देने का आरोप

ग्राम पिपरतराई निवासी पिदू मरकाम वेलकम डिसटली में शनिवार को सीईओ साजू रिलोचन से मिलने पहुंचा था। उसने शिकायत में कहा कि फैकट्री स लगातार प्रदूषण फैल रहा है। जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था।

इधर, युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
लगाते हुए सीईंओ ने पुलिस से शिकायत कर दी। उन्होंने
बताया कि युवक खुद को माफिया लॉरेंस बिश्लोई का आदमी बताकर उसे धमकी देरहा है। लॉरेंस का नाम सुनते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। कोटा टीआई रोशन आहूजा टीम के साथ फैक्ट्री पहुंच गए और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page