बिलासपुर: सकरी गोकने नाला से जुड़े विनायक प्लाजा काम्प्लेक्स में आज सुबह अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया, सकरी तहसीलदार, जोन कमिश्नर सकरी थाना प्रभारी सकरी,निगम के अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है
जनता के,
“मन की बात”
सकरी गोकने नाला के पास विनायक प्लाजा में अवैध कब्जा
“सैयां भाई कोतवाल तो डर काहे का” आज प्रशासन की नींद जागी जब आम जनता की गाढ़ी कमाई बिल्डर के पास जमा हो गई और उस जमा पूजी में पता नही कितनो ने गोता लगाया होगा। बिल्डर भी थक गया होगा अपने पैसे रूपी स्विमिंग पूल में तैरा तैरा के।जब आज पूरी बिल्डिंग आम जनता को बेच दिया गया है तब प्रशासन चिरनिद्रा से जागा। प्रशासन उस दिन मौन था जब यह बिल्डिंग निर्माणिधिन था या यूं कहे जब सारी अनुमति दी गई ।जब जमीन में अवैध कब्जा था तो आज तो नही हुआ, पूर्व में जब अनुमति दी गई तब क्या कर रहा था प्रशासन?? और बुलडोजर तो पहले उन अधिकारियों के कलम पर चलना चाहिए जिन्होंने अनुमति देते समय आंखे मूंद लीं थी। आखिर क्यों आंखे मूंद ली गई?? और यह अकेले मामला नही है अवैध कब्जे का तखतपुर विधानसभा में भू- माफिया सक्रिय है ।
राजस्व विभाग की भूमिका
राजस्व विभाग कुंभकर्णीय निद्रा में सोया हुआ था ।आज आखिर ऐसा क्या हुआ की जागना पड़ा? और सोया क्यूं था । ऐसा कोन सा नशा था जिसकी आगोश में राजस्व विभाग सोया हुआ था। “”यक्ष प्रश्न “” यही है।
नगर निगम की भूमिका
निगम प्रशासन भी पता नही किस प्रक्रिया के तहत उक्त बिल्डिंग में किन परिस्थितियों में निर्माण अनुमति दिया है। आखिर निगम प्रशासन भी किसके दबाव में था। और कितने मगरमच्छ और मछली उस नशे का सेवन किए। ” कुछ तो गड़बड़ है दया !!
आखिर आज ऐसी क्या परिस्थिति निर्मित हो गई की प्रशासन नींद से जाग के उक्त बिल्डिंग में लोगों की गाढ़ी कमाई को तोड़ने पहुंच गई।
“कुछ तो मजबूरियां होगी मेरे सनम की
यू ही कोई बेवफा नही होता”
अब जिसकी पूंजी बर्बाद हो रही वो ही जाने अपने दर्द को ।
तखतपुर विधानसभा में भू माफिया आज से सक्रिय नही है ,जब से छत्तीसगढ़ राज्य अलग हुआ तब से शहर से लगे सकरी, उसलापुर, घुरू ,अमेरी, पेंडारी,परसदा, भरनी, खमरिया, संबलपुरी या यूं कहें पूरे तखतपुर विधानसभा में कमोबेश यही भू माफिया सक्रीय होकर नियमो को ताक में रखकर भोलीभाली जनता की जीवन भर की जमा पूजी के साथ खिलवाड़ करते आ रहे हैं। जिसके लिए यदि कड़ा निर्णय नही लिया गया तो आगामी भविष्य में स्थिति भयावह हो सकती है।
” बाकी सब राधे राधे है”
सकरी में रोड निर्माण व स्ट्रीट लाइट में धांधली
आज सुबह से ही उक्त बातें जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि जनता को दिख और समझ में आ रहा है की वर्तमान में सकरी में निर्मित उसलपुर से सकरी तक की सड़क केवल और केवल ठेकेदार को उपकृत करने के लिए बनाया गया है ये बात सड़क की गुणवत्ता प्रमाणित करती है। साथ में स्ट्रीट लाइट जो सड़क के बीचों बीच डिवाइडर में लगाई गई है जो कभी भी नही जलती।
खैर कुछ भी कहिए जनाब आज जनता को बैठे बिठाए बढ़िया मुद्दा मिला जिस से बरसती मौसम में चाय और पकौड़े के साथ सुबह से ही उपरोक्त सभी बाते करते हुए देखी और सुनी जा रही है।
भविष्य में देखते है की स्थिति ढाक के तीन पात वाली रहेगी की बदलेंगी।