CG TAHALKA

Trend

सकरी:: रोड निर्माण में भ्रष्टाचार, पहली बारिश में उखड़ गई सड़क , गुणवत्ताहीन नाली निर्माण जारी,स्ट्रीट लाइट बंद

बिलासपुर/सकरी:: केंद्र सरकार द्वारा बिलासपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर करोड़ों की धनराशि जारी की गई ताकि बिलासपुर वासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके

नगर निगम बिलासपुर द्वारा उसलापुर ओवर ब्रिज से सकरी बायपास चौक तक रोड चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य किया गया है जिसमें नगर निगम के इंजीनियर और ठेकेदार की मिली भगत से गुणवत्ता हीन ,घटिया रोड का निर्माण हुआ है जो की पहली बारिश में उखड़ गया है जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं रोड में चलने वाले लोग कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं

सड़क में लगे नवनिर्मित स्ट्रीट लाइट के खंबे में जंग लग रहा है स्ट्रीट लाइट तो सिर्फ ठेकेदार को भुगतान के लिए ही जलाई गई थी सिर्फ चार दिनों के लिए, रात के समय सड़क में घनघोर अंधेरा छाया रहता है जानवर बीच रोड में बैठे रहते हैं रात के समय में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है क्या प्रशासन किसी की मृत्यु होने पश्चात स्ट्रीट लाइट चालू करवाएगी

सकरी में हो रहे नाली निर्माण में भी भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है जगह-जगह बेतरतीब तरीके से गड्ढे खोदे जा रहे हैं

सकरी वासियों का कहना है कि रोड निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण के दौरान पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिस आज तक नहीं सुधारा गया है जिससे यहां के रहवासी गंदा पानी पीने को मजबूर है नाली निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है जहां नाली की आवश्यकता नहीं है वहां नाली बनाया जा रहा है सकरी वासियों द्वारा माननीय सांसद तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत करने वाले हैं

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page