कवर्धाः छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जन जीवन पर प्रभाव पड़ा है। इसी बारिश के चलते कबीरधाम जिले के सरकारी स्कूलों के बिल्डिंग की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे ही एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करते दिखाई दे रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई सुध नहीं ली गई है। वहीं, बच्चों के ऐसे पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है।
जिला शिक्षाधिकारी ने कहा वीडियो की जांच की जा रही है
वीडियो को लेकर जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि शरारती तत्वों ने वायरल किया है। वहीं, उन्होंने कहा कि बच्चों को पहले ही अतरिक्त भवन में बैठाया गया है। साथ ही छत से पानी टपकने वाली बात भी मानी। फिर कहा ग्रामीणों के छाते को लेकर बच्चे स्कूल में बैठ गए। हालांकि अब यह पूरा मामला जांच का विषय बन रहा है। वायरल वीडियों की भी जांच की जा रही है कि यह सही है या गलत। या फिर इस स्कूल में ऐसी समस्या बनी हुई है। अब दोनों ही मामले में किसके ऊपर उचित कार्रवाई किया जाएगी। यह देखने योग्य है।
इस स्कूल का बताया जा रहा है मामला
वनांचल ग्राम पंडरिया जोकि बोड़ला विकासखंड से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। वहां के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का यह मामला है। यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी आता है। ऐसे इलाके में मौजूद इस स्कूल में तेज बारिश के साथ ही भवन से पानी टपकने लगता है। पानी टपकने के कारण बच्चे छाता लेकर कक्षा में पढ़ाई करने को मजबूर है।
स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर
बारिश होते ही स्कूल की छत से पानी टपकता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है। पेड़ गिरने से स्कूल का बाथरूम ध्वस्त हो चुका है, जिससे बच्चों को शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों की शिकायतें
छाता लेकर पढ़ाई करने वाला विडियो वायरल हुआ, इसमें 12 से 15 बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करते नजर आए। गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।