CG TAHALKA

Trend

छत्तीसगढ़:- यात्रीगण कृपया ध्यान दे ट्रेन कैंसिल का सिलसिला जारी रहेगा, 8 माह में 399 ट्रेन कैंसिल,जन्माष्टमी से पहले कैंसिल हुईं ये ट्रेनें,

छत्तीसगढ़ के यात्रीगण कृपया विशेष ध्यान दे ट्रेनों की कैंसिल होने और लेट होने का सिलसिला विगत कुछ सालों से जारी है औऱ आनेवाले समय मे भी जारी रहेगा

नई रेल लाइन बिछाने, सुधार कार्य के नाम पर विगत कुछ सालों से सुपर फास्ट यात्री गाड़ियों को रोककर मालगाड़ी को गुजारा जा रहा है सभी यात्री गाड़ियों का कमोबेश यही हाल है

देश मे मोदी सरकार बनाने में यहां की जनता का विशेष योगदान हमेशा से रहा है लेकिन लोकल पार्टी वाले राज्य बिहार, आंध्रप्रदेश को विशेष महत्व दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता के साथ छलावा हो रहा है

प्रदेश के नेताओं और जनता के लिए गहन चिंतन का समय है

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेन लगातार बीते तीन साल से कैंसिल हो रही हैं। ट्रेन अचानक कैंसिल होने के बाद यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भी इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया था। आमलोगों की परेशानी को देखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में इसे लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा है कि छत्तीसगढ़ में ट्रेन क्यों कैंसिल हो रही हैं।

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 7 अगस्त को संसद में कहा– ‘पिछले 3 साल में 300 से ज्यादा यात्री ट्रेन रद्द की गई हैं। उसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है और यह आपके काम के कारण हो रही है।’

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जवाब दिया- ‘नई रेल लाइन बिछाकर छत्तीसगढ़ की कैपेसिटी बढ़ाने का चल रहा है, जिससे भविष्य में आने वाली समस्याएं भी दूर हो जाएगी।

इसके ठीक 6 दिन बाद, यानी 13 अगस्त को रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 46 ट्रेों को कैंसिल किए जाने की सूचना जारी कर दी। जबकि ‘1 अगस्त को ही 72 ट्रेनं को रद्द किया गया था। इस साल जनवरी से लेकर अगस्त तक करीब 39 ट्रेनों रद की जा चुकी हैं।

संसद में रेलमंत्री ने क्या कहा:-

कई जगह थर्ड और फोर्थ लाइन बिछाई जा रही है। कोलकाता-मुंबई कॉरिडोर से जाने वाली सारी ट्रें त्तीसगढ़ से होकर जाती हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ में कैपेसिटी बढ़ाना बहुत ही जरूरी है। कई सारी समस्याएं जो कैपेसिटी की कमी के कारण थी वो समस्याएं भी समाप्त हो जाएंगी।

इन प्रोजेक्ट्स को वजह बताया गया

. 8 नए रेल लाइन के प्रोजेक्ट्स हैं, जिसकी लंबाई 1358 किलोमीटर है।

. नई रेलवे लाइन बन रही है। जिसमें 20000 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट हो रहा है।

. 17 डबलिंग के प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें 1373 मेंट्रैक बिछेंगे। इस पर 16,604 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट हो रहा है।

” कई जगह थर्ड और फोर्थ लाइन बिछाई जा रही है।
. कोलकाता-मुंबई कॉरिडोर से जाने वाली सारी ट्रें छत्तीसगढ़ से होकर जाती हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ में कैपेसिटी बढ़ाना बहुत ही जरूरी है।

. छत्तीसगढ़ के लिए रेलवे में 10 साल पहले मात्र 311 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट होता था। आज 22 गुना ज्यादा हो रहा है।

जानिए ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड का नियम

रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर कोई ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा देरी से हो, तो टिकट का पूरा रिफंड मिलता है। आपने अगर काउंटर से टिकट लिया है तो आरक्षण केंद्र में जाकर टिकट केंसिल करा सकते हैं। अगर आपने IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किया है, तो वहीं से कैंसिल होगा।
अगर कभी ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है तब आपके अकाउंट में ऑटोमैंटिक प्रोसेस से पूरा रिफंड मिल जाता है। आपके बैंक अकाउंट में 7 दिन के भीतर पैसे वापस आ जाएंगे। अगर आपने काउंटर पर जा कर के टिकट लिया है तो आपको पूरा रिफंड पीआरएस काउंटर पर जाकर मिलेगा।

ट्रेन रद्द होने पर भी नहीं मिलती कन्वीनिएंस फीस

ट्रेन कैंसिल होने पर भले ही टिकट के पैसे रिफंड हो जाते हैं, लेकिन ऑनलाइन रिजर्वेशन पर हर टिकट पर निर्धारित कन्वीनिएंस फीस होती है, जो वापस नहीं होती। AC बुकिंग पर 30 रुपए प्रति टिकट और गैर-एसी बुकिंग केलिए 15 रुपए प्रति टिकट का सुविधा शुल्क लेता है। अगर ये बुकिंग भीम/ UI मोड से की जाती है, तो शुल्क 20 प्रति टिकट और 10 रुपए प्रति टिकट है। इसके साथ GST भी लिया जाता है।

त्योहार, छुट्टियां और यात्रियों की परेशानी

त्योहारों का सीजन एक बार फिर शुरू हो चुका है। 3 दिन बाद रक्षा बंधन है। इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी, नवरात्रि दशहरा और दीपावली। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के बाद लगातार छुट्टी। ऐसे में लोग घरों से यात्रा पर निकल रहे हैं लेकिन स्टेशन आकर परेशान हो रहे हैं।
यात्रियों का कहना है कि ये सब अभी नहीं हो रहा है। पिछले 3 साल से हम परेशान हो रहे हैं। इसका ज्यादा असर स्टूडेंट्स पर भी है। वो कहते हैं कि हम त्योहारों में ही घर जाते लेकिन ट्रेनों के चलते जा नहीं पा रहे हैं। इन्हीं कारणों से अब रेलवे से भरोसा उठ गया है।

जन्माष्टमी से पहले कैंसिल हुईं ये ट्रेनें, छत्तीसगढ़ के यात्रियों की बढ़ी परेशानी

24 अगस्त से 28 सितंबर तक ट्रेन रद्द
रेलवे की ओर से दी जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त से 28 सितंबर तक बिलासपुर रेलवे जोन में आने वाली चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस दौरान ट्रेनों की मरम्मत का काम होगा. रेलवे प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

24 और 31 अगस्त और 7, 14, 21, 28 सितंबर को टाटानगर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18109/18110, टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके अलावा 17, 24, और 31 अगस्त और 7, 14, 21, 28 सितंबर को टाटानगर और बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18113/18114, टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page