CG TAHALKA

Trend

दुर्ग ::इंस्टाग्राम से छात्रा से 3 लाख की ठगी: जॉब से जुड़े लिंक पर क्लिक कराकर धोखाधड़ी, 100 रुपए से शुरू हुआ था लालच का टास्क

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक कॉलेज छात्रा इंस्टाग्राम पर जॉब ऑफर से जुड़े लिंक पर क्लिक करने के बाद ठगी का शिकार हो गई। साइबर चोरों ने छात्रा को झांसे में लेकर उसके खाते से 3 लाख रुपए से ज्यादा ट्रांसफर कर लिए। छात्रा ने इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस से की है।

मामला सुपेला थाना के स्मृतिनगर चौकी अंतर्गत 7वीं बटालियन कातुलबोड़ का है। यहां मकान नंबर सी6 निवासी लक्ष्मी टंडन (20वर्) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो कॉलेज गोइंग स्टूडें है। उसने 14 जुलाई 2024 को उसने इंस्टाग्राम पर एक जॉब से जुड़ा रील देखा था। उसने उसमें दिए लिंक में जाकर जॉब के लिए अप्लाई किया था।

टास्क के लिए उससे 100 रुपए लिए गए

इसके बाद उसे एक एक करके टास्क कम्प्लीट करने को कहा गया। टास्क के लिए उससे 100 रुपए लिए गए। जब उसने 100 रुपए भेजा तो उसे वाटसअप पर टेलीग्राम लिंक भेजा गया। जब लक्ष्मी ने उस लिंक में जाकर पूरा डिटेल्स भरा और यूजरनेम जनरेट करके वॉट्सऐप में भेजा तो तो उसे आगे के काम के बारे में जानकारी दी गई।
लक्ष्मी को बताया बताया गया कि उसने 160 रुपए का ऑर्डर पूरा किया है, इसलिए उसे 240 रुपए का लाभ हुआ है। लक्ष्मी को वो रुपए उसके अकाउंट में भेजने के लिए उसका बैंक डिटेल्स मांगा गया।
छात्रा ने पैसे निकालने के लिए अपना बैंक डिटेल डाल दिया। इसके बाद प्रार्थिया को बहुत से टास्क दिया गया जिसके लिए प्रार्थिया को एक टास्क राशि हर टास्क के लिये जमा करना पड़ा और ऐसे बहुत से टास्क मिले जिसे पूरा करने के बाद भी लाभ की राशि नहीं मिली।

मां के खाते से गवां दिए 3.32 लाख रुपए

लक्ष्मी साइबर ठगों के लालच में इतना पड़ गई की उसने विश्वास में आकर टास्क पूरा करने के लिए अपनी मांमंजू टंडन के फोन पे खाते से कई ट्राजैकशन कर डाले। शातिर ठंग उसे लगातार बड़े लाभ का भरोसा देते रहे। इस तरह उन्होंने एक एक करके लक्ष्मी से कुल 3,32813 निकाल लिए। इसके बाद भी जब उसे लाभ नहीं हुआ तो उसे ठगी का एहसास हुआ। 😱😭

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page