CG TAHALKA

Trend

8वीं फेल ने रेलवे में नौकरी का झांसा देकर इंजीनियरंग-ग्रेजुएट को ठगा, ट्रेनिंग के बहाने ट्रेन के डिब्बे गिनवाए:

छत्तीसगढ़ं की मरवाही पुलिस ने नौकरी लगाने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी कपिल बरनवाल रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था। 8वीं फेल आरोपी इंजिनियरिंग और ग्रेजुएट लोगों को ठग चुका है।

कुम्हारी गांव के रहने वाले पुनीत परधान (28 साल) ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि, रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 12 लाख की ठगी हुई है।.पीड़ित से रकम अलग-अलंग किश्तों में आसनसोल में चली 9 महीने की ठ्रनिंग के दौरान ली गई थी। पीड़ित के अनुसार ट्रेनिंग के नाम पर उसे प्लेटफॉर्म ले जाकर रेल के डिब्बे गिनवाए गए। उसके साथ दूसरे प्रदेशों से आए युवक भी थे।

ट्रेनिंग का हर एक किरदार फर्जी निकला

जब ठगी का पता चला तो युवक के होश उड़़ गए क्योंकि
उसकी पूरी ट्रेनंग और ट्रेनिंग का हर एक किरदार फर्जीं
निकला। ठगी का अहसास होते ही पुनीत ने पुलिस से संपर्क कर थाना मरवाही में अपराध दर्ज कराया था। मरवाही पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पहले तीन और आरोपियों को गिरफतार किया था।

इसमें एक युवक अमित मंडल ट्रेनिंग देता था तो विधान
बैरागी और योगेश रजक स्थानीय स्तर पर युवाओं को झांसा देकर आसनसोल भेजते थे। इसके बाद अब पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सरगना कपिल बरनवाल की गिरफ्तारी हुई है।

आसनसोल में भी जमानत पर बाहर था

इनका सरगना कपिल बरनवाल फरार था और बार-बार
लोकेशन बदल रहा था। जैसे ही मुख्य आरोपी आसनसोल आया उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी कपिल आसनसोल में भी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूमने के केस में जमानत पर था।

आरोपी की पत्नी मेकअप आर्टिस्ट

मरवाही पुलिस ने आरोपी की ट्रोजिट रिमांड हासिल कर उसे मरवाही ले जाकर पुलिस रिमांड पर रखा था। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी कपिल बरनवाल की पल्नी पूजा हलदर मेकअप आटिस्ट हैं। ठगी के किरदार के लिए उसने पल्नी की भी मदद ली थी। मेकअप के जरिए कभी कोई आरपीएफ वाला बन जाता तो कोई स्वास्थ्यकमीं। पूछताछ में कपिल ने बताया कि वह लग्जरी लाइफ जीने के लिए किया करता था।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page