CG TAHALKA

Trend

सकरी में तेज रफ्तार बस ने 6 मवेशियों को मारी टक्कर,3 गाभिन भैंस की मौत

सकरी में एसबीआई एटीएम के पास कल शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास 6 गौवंश को एक बिलासपुर मुंगेली रूट की एक बस के ड्राइवर के द्वारा लापरवाही वाहन चालन करते हुऐ कुचल दिया गया । बताते चले की छह गौवंश में 3 गर्भवती थी । इस तरह की लापरवाही से सकरी निवासियों में रोष व्याप्त है। यह एक ही घटना नही है, आए दिन इस तरह की घटनाएं सकरी में आए दिन होती रहती है जिस पर लगाम लगाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है। सकरी की निगम प्रशासन चीर निद्रा में सोई हुई है! जनता की किसी भी समस्या से कोई सरोकार नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार मवेशिया डेयरी संचालक विजय यादव की है उन्होंने बताया कि शाम को मवेशी को लेकर एस. बी.आई. बैंक के सामने सकरी पहुचा था। इसी समय मुंगेली कि ओर से आती हुई वागडी वस क्रमांक CG 28 G 0152 का चालक अपनी वाहन को तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आकर एस.बी.आई बैंक के सामने सकरी के पास मेरी भैेस को सामने से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर टिया। जिससे कुल 03 नग गाभिन भैंस कि मोके पर ही मौत हो गयी है,तथा 03 नग भैंस गंभीर रूप से घायल है एक्सीडेंट से भैंस कि मृत्यु होने से तथा गंभीर रूप से घायल होने कारण मुझे लगभग 500000 रुपये कि आर्थिक क्षति हूई है।

सकरी पुलिस द्वारा BNS 281,325 मोटर यान नियम 184 के तहत कार्यवाही की गई

एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा!

लोगो का मानना है जब से डिवाइडर निर्माण हुआ है तब से इस तरह की घटनाएं बढ़ सी गई है, इसका प्रमुख कारण स्ट्रीट लाइट का बंद होना ही है। डिवाइडर को आप करेला समझिए और स्ट्रीट लाइट को नीम। मुख्य कारण स्ट्रीट लाइट और डिवाइडर ही है। क्या निगम प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है?? जिसके बाद स्ट्रीट लाइट को चालू किया जाएगा।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page