जन समस्या निवारण शिविर की आयोजन 10 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा। हर वाड में कैंप लगाए जाएंगे, जहां लोगों की शिकायत सुनने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। सिकल सेल की जांच की जाएगी। शिविर में स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधि की शामिल होगे। शिविर में यथासंभव समस्याओं के तत्काल समाधान का प्रयास किया जाएगा। शिविर में मिले समस्याओं के निदान होने तक समीक्षा भी की जाएगी। बिलासपूर नगर निगम द्वारा आयोजित किए जाने वाले नगर जनासमस्या निवारण शिविर के लिए निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अपर आयुक्त के. कुम्हार और अधीक्षण अभियंत्या राजकुमार मिश्रा को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी नियुक्त किया है
सकरी में 11 जुलाई को सांस्कृतिक भवन नया बाजार में जन समस्या निवारण शिविर है
कमिश्नर से कर सकेंगे शिकायत
वार्ड में यदि निगम के अधिकारी-कर्मचारी समस्याओं का निराकरण नहीं करते हैं तो लोग कमिशनर से इसकी शिका्यत कर सकंगे। वैसे निंगम का दावा है कि अधिकांश मामलों का निराकरण मौके पर ही किया जाएगा। जिन मामलं में द्सरे विभागों से को-ऑर्डंनेशन की जरूरत होगी, उसमे कुछ समय लग सकता है लेकिन इसे भी कम से कम समय में पूरा करने की कोशिश की जाएगी