सकरी:-ग्राम पंचायत चोरभट्टी,पोंङी में पिछले 1 सप्ताह से रात के अंधेरे में मुरूम दलालों द्वारा अवैध रूप से मुरूम खनन किया जा रहा है, जिससे खनिज विभाग को लाखों रुपयों का चूना लग रहा है। बीती रात समय 9 बजे ग्राम वासियों ने मिलकर अवैध मुरूम परिवहन कर रहे 02 हाईवा को पड़क कर सकरी थाना को सूचना दी गई थाना प्रभारी मिश्रा जी के द्वारा तत्काल टीम भेजकर हाईवा गाड़ी क्रमांक CG 10 AS9485, CG28E8887 थाने में आगे कार्रवाई के लिए खड़ा किया गया है अवैध मुरूम उत्खनन कर रहा है जेसीबी देवरी पंचायत में जाकर खड़ा हो गया है
हाईवा गाड़ी क्रमांक CG10 V 4706 जिस पर मुरूम भरा हुआ था, को ग्रामीणों ने पकड़ लिया परंतु मौका पाकर चालक वाहन सहित फरार हो गया |
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पेंडारी,परसदा, गनियारी नेवरा, चोरभट्टी, विंध्यासार, सलमपुर, पांच, दबेना, बहतराई,कोपरा जैसे अनेक गांवों में खनिज विभाग से सांठ-गांठ कर खुलेआम अवैध उत्खनन कर शासन को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है
ग्रामीणों ने बताया कि रात को लगभग 7 से 8 बजे के बाद अवैध खनन प्रारंभ होता है। इस दौरान जेसीबी और 10 से 12 चकके वाले भारी वाहनों का उपयोग किया जाता है।
अवैध रुप से मुरुम उत्खनन एवं उसका परिवहन किये जाने के बाद भी खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा पोकलेन एवं हाइवा को जब्ती न कर ठेकेदार को मौन स्वीकृति प्रदान की जा रही है।
यदि अनुमति होती तो दिन के उजाले में होता खनन
ग्रामीणों का कहना है कि यदि खनिज विभाग द्वारा इन-हें
खनन की अनुमति रहती तो यें दिन के उजाले में खनन
करते। रात भर खनन करने के बाद सुबह-सुबह बंद नहीं
करते। उन्होंने कहा कि सुबह बंद होना यह दर्शाता है कि
खनन के लिए खनिज विभाग से अनुमति नहीं ली गई है।
खनिज विभाग के जिम्मेदार जवाबदेही से बच रहे, निष्क्रियता उजागर
क्षेत्र में खनिज संपदा के संरक्षण के लिए जिम्मेदार खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी से गांवों में परिवहन की
आड में हो रहे अवेध खनन पर रोक लगाने किए गए
प्रयासो को लेकर मोबाइल से संपर्क कर जवाब जानने का प्रयास किया गया पर उदासीनता बरकरार
रखते हुए फोन रिसीव नहीं किए
अवैध खनन में खनिज अधिकारी, मुरूम माफिया और सड़क ठेकेदारों की संलिप्तता देखी जा रही है। संबंधित खनिज विभाग के अधिकारियों के निष्क्रियता के परिणाम स्वरूप खनन माफियाओं के हौसले
बुलंद है। क्षेत्र के कई गांव में शासकीय भूमि का
खनन कर सैकडों ट्रक मुरुम परिवहन करने का है।
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक सैकड़ों ट्रक मुरुम शहर से होते हुए निर्माण कार्यों में पहुंचाया जा चुका है। बावजूद भी खनिज विभाग द्वारा किसी भी डंपर या ट्रक को नहीं पकड़ा गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि खनिज विभाग की सांठगांठ से यह कार्य चल रहा है। खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है।
कभी भी हो सकती है अनहोनी घटना
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में कई जगह लगभग 10 फीट से
ज्यादा गहरा गह्वा बन चुका है। कई ट्रीप मुरुम का परिवहन किया जा चुका है। ऐसे में जमीन खाई बन गई है। तालाब में कभी भी अनहोनी की घटना घट सकती है। वही इस अनहोनी की आशंका को लेकर ग्रमीण बेहद नाराज है। तालाब में भी मुरूम के अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया था फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
खनिज विभाग लक्ष्मी पूजन में व्यस्त
दिवाली के माहौल में सभी अपनी अपनी तैयारी में व्यस्त है जिसमें एक खनिज विभाग भी है शायद इसीलिए विभाग अवैध खनन की ओर ध्यान नहीं दे रहा क्योंकि लक्ष्मी जी धन धान्य की देवी हैं और उनका वाहन उल्लू है फिर भी विभाग रात में सक्रिय नहीं रहता|