CG TAHALKA

Trend

छत्तीसगढ़ में तुरंत मिल रहे भवन-निर्माण लाइसेंस, आधार और जन्म-प्रमाणपत्र: निकायों में शिविर लगाकर अफसर सुन रहे समस्याएं: 2 दिन में 8000 से अधिक आवेदन

छत्तीसगढ़ में आम जनता के लिए साय सरकार ने जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया है। जहां अलग-अलग विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जन समस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है। लोगों को भवन निर्माण का लाइसेंस, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र तुरंत मिल रहे हैं।
जन समस्या निवारण शिविर में 2 दिन के अंदर 8 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें रायपुर के भनपुरी वार्ड नंबर 5 निवासी खिलेश्वरी साहूं, प्रदीप कुमार, कृति बघेल ने नामांतरण के लिए आवेदन दिया था। जिन्हें मौके पर ही डॉक्यूेंट वेरीफाई कर अधिकारियों ने नामांतरण सर्टिफिकेट दे दिया।

10 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में शिविर का आयोजन
जानकारी के मुताबिक सरकार ने सभी जिलों के नगरीय निकायों में स्पेशल कैंप लगाया है, जो हर जिले में 10 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में चलेगा। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अपनी समस्याएंबता सकते हैं।

छत्तीसगढ़ से आए इतने आवेदन

बता दें कि 27 जुलाई को शुरू हुए इन शिविरों में पहले दिन 7,757 आवेदन और दूसरे दिन 638 आवेदन मिले हैं। 8195 आवेदनों में से 4,435 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निराकरण हो गया है। इन शिविरों में आई लंबित शिकायतों का स्थानीय प्रशासन जल्द निराकरण करेगा। नगरीय प्रशासन विभाग इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है।

जनता की शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाए

बता दें कि प्रदेश के CM विष्णुदेव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने निर्देश दिए हैं कि जनता की शिकायतों या उनके आवेदन का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। आम लोगों के बहुत सारे काम इन शिविरों में कुछ ही घंटे में पूरे किए जा रहे हैं।
कुछ शिकायतें जि्हें दूर करने में वक्त लग सकता है उन्हें कलेक्टर मॉनिटर कर रहे हैं। जल्द से जल्द उनका निराकरण किया जा रहा है।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page