बिलासपुर। सेंट जेवियर्स स्कूल के शहर में कई ब्रांच है। जिसमे व्यापार विहार,सरकंडा, सिरगिट्टी, कोटा ,भरनी व जगह में यह स्कूल संचालित हो रही है। जिसकी मान्यता को लेकर पिछले कुछ दिन से सवाल उठाए जा रहे थे जिस पर आज स्कूल प्रबधन ने मीडिया के सामने अपनो मान्यता दिखाते हए कहा की मान्यता न होने कि बात झूठी व कोरी अफवाह हैं
सेंट जेवियर्स स्कूल के सभी ब्रांचो को शासन के नियमानुसार मान्यता प्राप्त है । 📚बिना मान्यता प्राप्त कोई भी स्कूल संचालित करना संभव नही है। 🚫 मान्यता संबंधित स्कूल प्रबंधन के पास सारे दस्तावेज उपलब्ध है। 📑 इसलिए आम जनता किसी भी अफवाह से भ्रमित न हो । 🙅♀️
जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि स्कूल की मान्यता के संबंध में शिकायत मिली थी जिसकी जांच के लिए एक 5 सदस्यों की जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जो जांच कर 15 दिनो के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी । वैसे स्कूल के चार ब्रांचों की मान्यता के दस्तावेज उन्हे मीडिया के माध्यम से उपलब्ध हो चुकी है, जो देखने में सही प्रतीत रहा है।
n
😊👍