CG TAHALKA

Trend

कवर्धा :- कुर्मी समाज के महाधिवेशन में शामिल हुए सीएम साय, पढ़ें मुख्यमंत्री ने क्या कहा ,डॉ. रमन, डिप्टी सीएम और पूर्व राज्यपाल बैस भी पहुंचे, समाज को 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा

कवर्धा। शनिवार को कवर्धा शहर में चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा 53वां केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया। आज दोपहर के कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय समेत अन्य लोग शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में पीएम नरेन्द्र मोदी के गांरटी पर विकास कार्य किए जा रहे है। हमने जो वादे किए थे, सभी पूरे हो रहे हैं।

इस दौरान समाज की मंशानुरूप मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुर्मी समाज की शैक्षणिक कार्य हेतु पांच एकड़ जमीन और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 25 लाख रुपए की लागत से महापुरुष क्षत्रपति शिवाजी चौक बनाकर मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की है। सीएम श्री साय ने कहा कि, कुर्मी समाज सरदार वल्लभ भाई पटेल क्षत्रपति शिवाजी के वंशज है बहुत ही समृद्ध और मेहनतकश समाज है। आज महाअधिवेशन में जो सम्मान समाज ने दिया इसका मैं आभारी हूं।

किसी के साथ नहीं होने देंगे अन्याय

उन्होंने आगे कहा कि, एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार स्थापित करने के लिए अवैध कार्य करने और भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सुशासन की सरकार में छत्तीसगढ़ में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देंगे।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page