CG TAHALKA

Trend

विधानसभा उपचुनाव::अयोध्या के बाद बद्रीनाथ और हरिद्वार में भी BJP की करारी हार , लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में भी मुरझाया कमल….

लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में भी BJP को INDIA Alliance से कड़ी टक्कर मिली है। 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव की 13 जुलाई को आए परिणाम में इंडिया अलांयस ने बीजेपी को शिकस्त दी है। 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 10 सीटें इंडिया अलांयस ने जीतीं। वहीं भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ा। बीजेपी को सबसे करार सबसे करारी शिस्कत को उत्तराखंड की दोनों सीटों पर मिली है। सत्ता में होने के बावजूद मंगलौर और बद्रीनाथ (Badrinath) दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस तरह अयोध्या (Ayodhya) लोकसभा सीट हारने के बाद बीजेपी को बद्रीनाथ और हरिद्वार विधानसभा चुनाव में भी हार झेलने पड़ी है। ये तीनों जगह हिंदुओं के सबसे बड़े आस्था के केंद्र हैं।

बता दें कि इस साल के अंतिम में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, झारखंड और हरिय़ाणा है। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार चला रही है। वहीं हरिय़ाणा में बीजेपी अकेले दम पर सरकार में है। वहीं झारखंड में JMM की सरकार है। ऐसे में 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को अहम माना जा रहा था। 🗳️ 🗳️

उत्तराखंड में हुए दो विधानसभा सीट मंगलौर और बदरीनाथ दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस उपचुनाव ने उत्तराखंड में होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की तस्वीर भी साफ कर दी है।चमोली की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला ने 5224 और हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर काजी निजामुद्दीन ने 422 सीट से दर्ज जीत की है।

बीजेपी के लिए चिंता की बात यह है कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अयोध्या में हार झेलनी पड़ी थी। जबकि चुनाव से सिर्फ 3 महीने पहले बीजेपी ने यहां राम मंदिर बनाया था। वहीं अब विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी बद्रीनाथ और हरिद्वार सीट हार गई है। ये तीनों ही जगह हिंदुओं के सबसे बड़े आस्था के केंद्र है। इन जगहों से हारना भाजपा के लिए सिरदर्द बढ़ाने वाला मामला है। 🛕 🛕

किस राज्य में कौन जीता, कौन हारा?

पंजाब में आप के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर 23,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने सभी चार सीटों पर जीत दर्ज की। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा से चुनाव जीता है। इसके साथ ही कांग्रेस ने नालागढ़ सीट भी जीती है, जबकि हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा विजयी हुए। 🏆🎉

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने चार सीटें जीती हैं, जहां उसके उम्मीदवारों ने अपने विरोधी बीजेपी उम्मीदवारों को बड़े अंतर से हराया। तमिलनाडु में डीएमके के अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा सीट पर करीब 60,000 वोटों से जीत दर्ज की।उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों ने बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर जीत हासिल की, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी के कमलेश प्रताप शाही ने अमरवाड़ सीट पर जीत हासिल की।

Share This News

WhatsApp
Facebook
Twitter

Recent Post

You cannot copy content of this page